• पहलगाम में आतंकवादी हमले की घटना पर समाजसेवी संस्थओं ने कैंडल मार्च निकाल दिया शांति का संदेश

(Jind News) जींद। पहलगांव में आतंकवादी हमले की घटना पर लोगों में उबाल है। बुधवार को सामाजिक संगठनों ने जहां आतंकवाद के पुतले फूंके वहीं शाम को कैंडल मार्च निकाला। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आतंकवाद का पुतला फूंका। क्योंकि जम्मू के पहल गांव में पर्यटकों से उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारी गई। इकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि भारत देश में हिंदू समाज बहुत बड़ी संख्या में है।

फिर भी उनको इस तरह उनके धर्म के आधार पर गोली मारना एक बहुत ही बड़ा निंदनीय कार्य है। क्या कभी यह देखा गया कि पाकिस्तान में रहने वाले मुसलमान के ऊपर अत्याचार हुआ। एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी रोहन सैनी ने बताया कि भारत देश एक सेक्युलर देश है।

फिर भारत देश में धर्म पूछ कर हिंदुओं को मार देना यह बहुत एक गैर की पूर्ण हरकत है। दीपक ने बताया कि इसके पीछे सरकार का सहयोग होता है और साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन और व्यक्ति भी पैसे के लेन-देन के चक्कर में इस तरह की हरकत कर देते हैं। प्रतीक शर्मा ने बताया कि इस विषय के ऊपर सरकार को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए। इस मौके पर रवि जोशी, शुभम, भरत आदि एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

इनेलो ने जम्मू कश्मीर के पहल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग की है। जिला प्रधान विजेन्द्र रेढू   कहा कि उन्हें सुरक्षाबलों और आर्मी और पुलिस पर पूरा भरोसा है। ऐसे कायर लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार करके सारा राज उगलवा कर मौत के घाट उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में हिंदुओं को ही हिंदू धर्म के नाम से चुन-चुन कर मारा जा रहा है।

सीपीआईएम ने की पहलगाम नरसंहार की निंदा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है। जिला सचिव कपूर सिंह ने कहा कि इस भयावह अपराध की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है। इस क्रूर हमले में मारे जाने वालों में हरियाणा के करनाल से नेवी आफिसर भी शामिल हैं। जिनकी छह दिन पहले शादी हुई थी। इस जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए। पुलिस और सुरक्षा बल केंद्र सरकार के अधीन हैं।

कायराना हरकत

केंद्र सरकार को इस घृणित हमले के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩी चाहिए। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले देश और विशेष रूप से कश्मीर के लोगों के दुश्मन हैं।

वहीं डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ  इंडिया (डीवाईएफआई) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बायसरण घाटी में हुए बर्बर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि यह हमला हमारे देश की सामाजिक एकता और नागरिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। जिला प्रधान अजैब गुरुसर ने कहा कि यह हमला न केवल एक सुरक्षा चूक का गंभीर प्रमाण है बल्कि केंद्र सरकार की नाकामी को भी उजागर करता है।

यह भी पढ़ें : Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति एवं फीस रियायत की घोषणा