Jind News : इंडस जूनियर विंग में तीज त्योहार मनाया धूमधाम से

0
100
Teej festival was celebrated with great pomp in Indus Junior Wing
कार्यक्रम में भाग लेते हुए बच्चे।

(Jind News) जींद। हरियाली का त्योहार तीज इंडस जूनियर्स ने तीज मेले के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें विद्यार्थियों को परंपरागत त्योहार और भारत में लगने वाले मेलों की संस्कृति से अवगत कराया गया। छोटे-छोटे बच्चे पारंपरिक वेशभूषाओं में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। टिकट काउंटर से एंट्री बैंड पहनते हुए बच्चों ने मेले में प्रवेश किया। मेले का मुख्य आकर्षण था स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों की भरमार। जहां एक तरफ माल पूए, गुलगुले, घेवर,  रबड़ी इत्यादि थे तो दूसरी तरफ गोलगप्पे, छोले, कुलचे, पॉपकॉर्न, पेस्ट्री, भेलपुरी आदि पकवानों का सभी ने भरपूर आनंद लिया। नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने इस कार्यक्रम की खूबसूरती को दोगुणा कर दिया। सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण में लगे झूलों का बहुत आनंद लिया। इसी बीच पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुएए अध्यापिकाओं ने अपने हाथों से छात्राओं के हाथों में मेहंदी लगाई। इस अवसर पर मुख्यअध्यापिका गुरमीत कौर ने बच्चों को तीज के महत्व को बताते हुए सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाने का संदेश दिया।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एड्स कंट्रोल कर्मियों की हडताल पांचवें दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: Jind News : पेयजल गुणवत्त की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी