(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सोशल आउटरीच सेल और वूमेन सेल के तत्वावधान में तीज के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए। विश्वविद्यालय प्रांगण में मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें टीचिंग, नॉन टीचिंग और विद्यार्थियों ने भाग लिया। बुधवार को विश्वविद्यालय में छात्राओं ने झूला झूलने के साथ सावन के गीतों पर जम कर थिरकी और लोकगीत गाए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति डा. रणपाल सिंह ने बताया कि हरियाली तीज का त्योहार प्रकृति और महिलाओं के बीच गहरा नाता दर्शाता है। इस दिन महिलाओं में बहुत उत्साह और खुशी देखने को मिलता है। इस दिन महिलाएं गीत गाती हैं और एक-दूसरे को उपहार देती हैं।

हरियाली तीज का त्योहार भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार

यह त्योहार महिलाओं को एक-दूसरे के साथ जुडऩे और सामंजस्य बैठाने का भी संकेत देता है। हरियाली तीज का त्योहार भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। इस त्योहार को मनाने से परिवार में खुशहाली आती है और रिश्ते मजबूत होते हैं। सोशल आउटरीच सेल के निर्देशक डा. विजय कुमार ने बताया कि पहली बार हरियाली तीज के अवसर पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रांगण में हो रहा है और सभी शिक्षक, गैर शैक्षिक कर्मचारी और विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रकार के आयोजन से हमारे समाज को हमारी पुरातन संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है और हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को आने वाली पीढिय़ों तक का काम इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा होता है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों का फीका रहा तीज उत्सव