Jind News : हैंडबाल नेशनल गेम्स के लिए टीम की हुई घोषणा

0
58
Jind News : हैंडबाल नेशनल गेम्स के लिए टीम की हुई घोषणा
प्राची।
  • प्राची बनी कप्तान, सुषमा उपकप्तान
  • 27 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू होंगे खेल

(Jind News) जींद। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें नेशनल हैंडबाल गेम्स को लेकर हरियाणा महिला हैंडबाल टीम की घोषणा की गई है। इसमें प्राची को कप्तान,  सुषमा को उपकप्तान बनाया गया है। प्राची सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) में ड्यूटीरत हैं और सुषमा रेलवे में आफिस सुपरीटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।

27 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में नेशनल हैंडबाल खेलों का आयोजन किया जा रहा

अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल कोच जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि 27 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में नेशनल हैंडबाल खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला टीम की हैंडबाल की कप्तान की जिम्मेदारी प्राची को दी गई है। इसके अलावा सुषमा, सिमरन, मीनू, आरजू, मंजीत, रीतू, सोनिका,  खुशी, प्रवेश टीम का हिस्सा हैं। खुशी कैथल से हैं जबकि प्रवेश जींद से है। रीतू और सोनिका खेल विभाग में कार्यरकत हैं।

Jind News : हैंडबाल नेशनल गेम्स के लिए टीम की हुई घोषणा
सुषमा।

टीम के साथ हैंडबाल कोच जुगमिंद्र सिंह के अलावा कैथल से हैंडबाल प्रशिक्षक गुरमेल कौर, रेवाड़ी से हैंडबाल प्रशिक्षक बिजेंद्र कुमार भी साथ रहेंगे। नरवाना के डूमरखां स्थित इरा इंटरनेशनल स्कूल में घोषणा के बाद टीम कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद उत्तराखंड रवाना हो गई। हरियाणा ओलिंपिक संघ के मनीष ग्रोवर, हैंडबाल वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रमजीत, उपप्रधान आईएएस मोहम्मद शाइन ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें :  Jind News : विधायक पिता के सपने को डिप्टी स्पीकर बेटे ने किया पूरा