- प्रभावित अध्यापकों को खाली पदों पर समायोजित करने की मांग
(Jind News) जींद। सरकारी स्कूलों में एचकेआरएन के तहत लगे पीजीटी तथा टीजीटी अध्यापकों ने जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी को ज्ञापन सांैपा। ज्ञापन के माध्यम से नई भर्ती, पदोन्नति व ट्रांसफर से प्रभावित अध्यापकों को रिक्त पदों पर समायोजित करने के बाद ही रिलीव करने की मांग की है। एचकेआरएन अध्यापक एसोसिएशन के आह्वान पर पीजीटी तथा टीजीटी अध्यापक नेहरू पार्क में एकत्रित हुए।
सरकार के आदेशों पर मंथन
जिन्होंने सरकार के आदेशों पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों से एचकेआरन के तहत लगे काफी संख्या में अध्यापक बेरोजगार होने तथा आजीविका को संकट पैदा हो जाएगा। एचकेआरन के तहत लगे सभी अध्यापक सभी योग्यता पूरी करते हंै। वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा के तहत पूरा कर रहे हंै।
जिसके बाद सभी अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मांग की कि नई भर्ती, ट्रांसफर, पदोन्नति से प्रभावित एचकेआरएन टीजीटी, पीजीटी अध्यापकों को जिले के दूसरे स्कूलों में खाली पड़े पदों पर समायोजित कर ही रिलीव किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सरकार के पास भेज दिया जाएगा। इस मौके पर लक्ष्मी, ममता, साक्षी, पूनम, सुनीता, बबीता, राकेश, सत्येंद्र, कृष्ण, विरेंद्र समेत काफी संख्या में एचकेआरन के तहत लगे अध्यापक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Jind News : श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर में छठ पर लगा मेला