Jind News : अध्यापक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

0
206
Jind News : अध्यापक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
स्कूल अध्यापिका बनी बच्ची।
  • विद्यार्थी स्कूल यूनिफार्म की बजाय अध्यापक व अध्यापिका की वेशभूषा में आए

Jind News | जींद। भारत विद्या मंदिर मिडल स्कूल में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। स्कूल में 74 विद्यार्थी स्कूल यूनिफार्म की बजाय अध्यापक व अध्यापिका की वेशभूषा में आए। पांच सितंबर अध्यापक दिवस एक ऐसा दिन है जिस दिन कुछ छात्रों को शिक्षकों की भूमिका निभाने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

कुर्ता पायजामा, सलवार, कुर्ता और साडिय़ां पहन कर विद्यार्थी अपने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए एक अनूठा अनुभव महसूस करते हैं। स्कूल के मुख्याध्यापक विनोद हसीजा ने कहा कि पांच सितम्बर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उन्होंने आग्रह किया था कि उनका जन्मदिन मनाने के बजाय इस दिन को अध्यापक दिवस के रूप में मनाया जाए ताकि देश के शिक्षकों को योग्य सम्मान दे सकें।

पांच सितंबर को अध्यापक दिवस मनाने की परम्परा 1962 से शुरू हुई थी। जब भारत के एक योग्य शिक्षक डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने। देश के राजनेताओं, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, कलाकारों, किसानों, व्यापारियों, मजदूरों, सैनिकों, इंजीनियरों आदि में गुणवत्ता पैदा करने का श्रेय अध्यापकों को जाता है। देश के चरित्र निर्माण में जितनी भूमिका शिक्षक निभाते हैं।

उतनी शायद और कोई निभाता है। इस अवसर पर अध्यापक व अध्यापिका की वेशभूषा में लड़कियों में प्रथम स्थान पर अक्षिता कक्षा दूसरी, द्वितीय स्थान पर सीरत कक्षा चौथी, तृतीय स्थान पर रूमैशा कक्षा एलकेजी, चतुर्थ स्थान पर जरीन कक्षा एलकेजी रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका अध्यापिका गीता और शालू ने निभाई।

यह भी पढ़ें : Jind News : चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक ने तोड़ा दम

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : कर्मचारी एवं अधिकारी राजनीतिक प्रचार-प्रसार से दूर रहें : जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार