• बच्चों ने महान शिक्षकों को नमन किया

Jind News | जींद। डीएन मॉडल स्कूल में महान शिक्षाविद्, आध्यात्मिक व हमारे देश के  पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई। स्कूल की प्राचार्या राज रेढू एवं अन्य सभी अध्यापकगण ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर बच्चों ने राधाकृष्णन द्वारा दिए गए शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान, उनकी दार्शनिक विचारधाराओं को लघु नाटिका, कविता, भाषण तथा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक वीरेंद्र ढिल्लो ने भारतभूमि के महान शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि भले ही वे आज हमारे बीच विद्यमान न हों  परंतु उनका ज्ञान लोक सदा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और उपहार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : अध्यापक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

यह भी पढ़ें : Jind News : चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक ने तोड़ा दम

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : कर्मचारी एवं अधिकारी राजनीतिक प्रचार-प्रसार से दूर रहें : जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार