(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कॉमर्स समिति के तत्वावधान में आयोजित पीआईईटी क्वेस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से छात्रा तनु ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाइनल चरण में स्थान प्राप्त किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर 54,400 की नगद राशि तथा एक लेजर प्रिंटर पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किया।

प्राचार्य प्रो. सत्यवान मलिक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और इस प्रकार की गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी। महाविद्यालय परिवार की ओर से तनु को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।

प्रथम चरण महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया

प्रतियोगिता का प्रथम चरण महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें सफल विद्यार्थियों ने दूसरे चरण के लिए पानीपत आईईटी संस्थान में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के आठ विद्यार्थियों का चयन सेमीफाइनल चरण के लिए हुआ।

प्रतियोगिता के उपरांत विजेता एवं अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों ने पानीपत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान पीआईईटी के आइडिया प्रयोगशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रयोगशाला, रोबोटिक्स प्रयोगशाला, त्रिआयामी मुद्रण प्रयोगशाला,  वाईफाई प्रयोगशाला आदि का अवलोकन कर नवीनतम तकनीकी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : Jind News : बिजली ठीक करने के बहाने जेल की दीवार फांद कर कैदी हुआ फरार