Jind News : राजकीय महिला महाविद्यालय में हुई प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

0
114
Talent search competition held in Government Women's College
हरियाणवी कस्टयूम प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छात्रा।

Jind News (आज समाज) जींद। राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यअतिथि प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने की। उन्होंने छात्राओं को प्रोतसाहित करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास करना चाहिए। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत रंगोली प्रतियोगिता, हरियाणवी फॉक कॉस्टयूम तथा एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि बीएससी प्रथम, पुष्पा बीए प्रथम वर्ष द्वितीय तथा अंजलि तृतीय रही।

रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि तो एकल नृत्य में काजल रही प्रथम

हरियाणवी फॉक कास्टयूम में बीए प्रथम वर्ष की अंजलि प्रथम, द्वितीय विनित बीए द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अंजली बीकॉम रही। एकल नृत्य में प्रथम काजल, द्वितीय खुशबू तथा तृतीय स्थान पर शालिनी रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. अल्पना शर्मा, डा. अमरजीत कौर, डा. प्रतिभा, मनीषा लोहान, डा. जयबीर ढांडा, डा. मनीषा दलाल, डा. हिमांशु गर्ग ने निभाई। कार्यक्रम की प्रभारी  उर्मिला शर्मा ने सभी छात्राओं की हौंसलाअफजाही की।