Jind News : काउंटिंग टीमों को सुबह पांच बजे किया जाएगा टेबल अलॉट

0
7
Tables will be allotted to the counting teams at 5 am
मतगणना कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी विवेक आर्य।
  • रेडेंमाइजेशन प्रक्रिया के बाद पता चलेगा किसे मिलेगी कौन सी टेबल
  • द्वितीय रेंडमाइजेशन से काउंटिंग टीमों के सुनिश्चित किए गए उनके विधानसभा क्षेत्र

(Jind News) जींद। विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती के लिए नियुक्त काउंटिंग टीमों को आठ अक्टूबर को रेडेंमाईजेशन प्रक्रिया के बाद पता चलेगा कि उनको कौन सी टेबल पर बैठना है। काउंटिंग के लिए नियुक्त सभी टीमों को जरूरी प्रशिक्षण भो दिया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में काउंटिंग टीमों के द्वितीय रेंडमाइजेशन के दौरान दी। इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य ऑब्जर्वर नारायण भरथ गुप्ता, अनंत लाल ज्ञानी और मतगणना कार्य के लिए नियुक्त काउंटिंग ऑब्जर्वर अमित कुमार और जिगना दलाल मौजूद रहे।

जींद व सफीदों के 14, जुलाना 15, उचाना 16 व नरवाना के होंगे 17 राउंड

सफीदों विधानसभा के मतों की गणना 14 राऊंड में होगीए जींद विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 14 राउंड में होगी व जुलाना विधान सभा क्षेत्र के मतों की गणना 15 राउंड मे होगी। इसी प्रकार से उचाना मे 16 व नरवाना विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 17 राउंड में होगी। वोटों की गिनती का कार्य सुबह आठ बजे शुरु होगा।

मतों की गणना के लिए तीन-तीन टेबल रहेंगी रिजर्व

उन्होंने बताया कि विधानसभा के मतों की गणना के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल, जींद व सफीदों विधानसभा क्षेत्र मे 14-14 टेबल, उचाना व नरवाना विधान सभा क्षेत्र मे 14-14 टेबल लगाई गई हैं। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना केंद्र में तीन-तीन टेबल रिजर्व रखी गई हैं। दूसरी रेंडमाइजेशन में 18-18 काउंटिंग पार्टियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार भेजा गया है। प्रत्येक पार्टी मे तीन सदस्य होंगे। तीसरे एवं अंतिम रेंडमाइजेशन के बाद सुबह पांच बजे सभी मतगणना पार्टियों को सूचित करना सुनिश्चित किया गया है कि कौन सी काउंटिंग पार्टी किस टेबल पर जाएगी।

काउंटिंग के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए

काउंटिंग के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। काउंटिंग टीमों में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं। काउंटिंग हाल में जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई गई है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य,  जींद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंदर सहरावत, नरवाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी दलजीत सिंह, जुलाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार दून, सफीदों  विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार फौगाट और चुनाव नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला के कुल 7,41,308 वोटों की होगी गणना

विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को जिला से कुल सात लाख 41 हजार 308 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
विधानसभा मतों की गणना : 

जुलाना            एक लाख 37 हजार 877
सफीदों            एक लाख 45 हजार 794
जींद               एक लाख 34 हजार 107
उचाना कलां       एक लाख 64 हजार 844
नरवाना            एक लाख 58 हजार 686

 

यह भी पढ़ें : Jind News : श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता से मांगी मन्नतें