(Jind News) जींद। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मंच व स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा गोपाल विद्या मंदिर में 15 दिसंबर रविवार को प्रांत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन हर वर्ष की भांति स्वदेशी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इस प्रांत सम्मेलन में प्रदेशभर से स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल व सह संगठक सतीश, प्रांत संगठक कुलदीप, प्रांत संयोजक अंकेश्वर व अन्य नेता इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मंच के जिला संयोजक राजेंद्र गुप्ता सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस प्रांत सम्मेलन व मेले में हरियाणा में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम, उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. राज सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग भाग लेंगे।
इस प्रांत सम्मेलन और स्वदेशी मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर ले जाना है। युवा नौकरियों के पीछे न भागें। स्वरोजगार अपना कर नौकरी करने वाला नहीं वल्कि नौकरी देने वाला बनें। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला में जिला जींद के स्थानीय कुटीर एवं लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादनों के स्टॉल लगेंगे तथा स्कूल व कॉलेजों के छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पादनों की भी स्टॉल लगेंगी।
इस मेले में स्थानीय व दिल्ली से कुछ निवेशक भी आएंगे जो मेले में प्रदर्शित स्टालों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने की ऑफर भी देंगे। निवेशकों के साथ मिटिंंग स्थल भी बनाया जाएगा। इस मेले में स्कूल व कॉलेज के छात्रों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
पांच वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों का हरियाणवी ड्रेस में कंपटीशन भी होगा तथा हरियाणवी ड्रेस में दंपत्ति ड्रेस कंपटीशन व नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। गुप्ता ने बताया कि मेले में गांव की पूरी छवि देखने को मिलेगी। जिसमें ग्रामीण चौपाल, पनघट, खेती उपकरण, ग्रामीण रसोई आदि कई चीजें होंगी। इस स्थान पर लोग हरियाणावी ड्रेस के साथ सेल्फी भी ले सकते हैं। यह एक सेल्फी प्वायंट का एक हिस्सा रहेंगे।
मेले में शहनाई वादन भी चलता रहेगा। मनोरंजन के कहीं साधन रहेंगे बच्चे घुड़सवारी का आनंद भी ले सकते हैं। गुप्ता ने बताया कि इस मेले में आने वाले सभी इच्छुक लोगों की मुफ्त में प्रकृति की जांच आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा की जाएगी।
जिसका मौके पर ही आयुष मंत्रालय की एप द्वारा प्रकृति की जांच का सर्टिफिकेट व्यक्ति के मोबाइल पर आ जाएगा। आयुष मंत्रालय एक सॉफ्टवेयर के द्वारा लोगों की प्रकृति की जांच आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा करवाने जा रहा है। इा मौके पर कुलदीप पूनिया, संदीप गर्ग, वीरेंद्र पिंडारा, डा. नवीन, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: 30000 रुपये से कम में Best Laptop, तो ये आपके लिए
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…