• 2403 में से 2201 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 202 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे

(Jind News) जींद। जिले में अलग-अलग दस परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को सुपर 100 की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 2403 में से 2201 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 202 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा के समुचित क्रियान्वयन के लिए जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर सिंह लोहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। वहीं संबंधित विद्यालय मुखिया परीक्षा के लिए अधीक्षक के रूप में मौजूद रहे।

परिणाम 30 अप्रैल को जारी होने की संभावना

परीक्षा का समय सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक रहा। 20 फरवरी को लेवल 1 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। लेवल 2 की परीक्षा पांच अप्रैल को होगी। जिसका परिणाम 30 अप्रैल को जारी होने की संभावना है। वहीं पांच मई से बैच शुरू होने की संभावना है। सुपर 100 के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।

उधर बुनियाद लेवल 2 की परीक्षा का परिणाम सात फ रवरी को जारी होने की संभावना है। परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को लेवल 3 के लिए चुना जाएगा। लेवल.3 में छात्रों से एक विषय आधारित पेपर लिया जाएगा। इसके बाद पूरे प्रदेश से चुने गए तीन हजार विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद के तहत स्थापित 103 केंद्रों पर उनकी शिक्षा शुरू कराई जाएगी। लेवल 3 की परीक्षा 11 फरवरी को होगी। जिसका परिणाम 20 मार्च को घोषित किया जाएगा।

विद्यार्थियों को 9वीं व दसवीं कक्षा में दो साल तक एकेडमिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती

सात अप्रैल से बैच शुरू होने की संभावना है। मिशन बुनियाद के तहत विद्यार्थियों को 9वीं व दसवीं कक्षा में दो साल तक एकेडमिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इस समय जिले में मिशन बुनियाद के पांच केंद्र बने हुए हैं। जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों शामिल हैं, जहां लगभग 250 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर सिंह लोहान ने बताया कि सुपर 100 में विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। सुपर 100 की परीक्षा बुधवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से हुई। 2403 विद्यार्थियों में से 2201 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी को आने की संभावना है।

केंद्र अनुसार उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की जानकारी

  • राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां 174
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद 188
  • राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद 202
  • राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना 292
  • राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना 200
  • पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना 171
  • राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिल्लूखेड़ा 165
  • राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों 354
  • राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी 231
  • राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना कलां 455