जींद। गांव सुदकैन कलां में सुभाष चंद्र बोस महिला पुस्तकाल बेटियों को समर्पित किया। गांव की बेटी एचसीएस अन्नु श्योकंद ने इसका उद्घाटन किया। अन्नु श्योकंद आरडी श्योकंद की बेटी एवं आईपीएस महेश्वर दयाल श्योकंद की छोटी बहन है। स्वतंत्र समूह सेवा समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए पौधरोपण भी किया गया। समिति के चेयरमैन प्रदीप मोर एवं अध्यक्ष कृष्ण श्योकंद ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। पंचायती राज विभाग में एसई अशोक श्योकंद, विस के सेवानिवृत्त ज्वाइंट सेक्रेटरी दयानंद श्योकंद, कर्नल अशोक श्योकंद, एचसीएस की परीक्षा पास कर बीडीपीओ बनी उचाना कलां की रितु शर्मा परिवहन विभाग जीएम दिल्ली एचसीएस सुरेंद्र दूहन, मलकीत चहल चाइलड वेलफेयर ऑफिसर जींद, अनिल सिंगला, जोगिंद्र सहारण विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पहुंचे।

ज्ञाना परिवार ने पुस्तैनी मकान महिला पुस्तकालय के लिए दिया

ज्ञाना परिवार द्वारा अपने पुस्तैनी मकान को सुभाष चंद्र बोस महिला पुस्तकाल के लिए दिया।समिति द्वारा ज्ञाना परिवार के लाला सिंह, धर्म सिंह, जोरा सिंह, हमीर सिंह, गुरदयाल, रामनिवास, कृष्ण श्योकंद को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालक प्रो. पिंकी सिंह, सतीश खटकड़ ने किया। स्वतंत्र समूह से जुड़े कुरूक्षेत्र, कैथल, गुहला-चीका, नरवाना, हिसार, जींद, उचाना, टोहाना से पदाधिकारी, सदस्य भी पहुंचे।

कोचिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा बेटियों को जींद, नरवाना

कृष्ण श्योकंद ने कहा कि गांव में बेटियों के लिए पुस्तकालय का शुभारंभ गांव की बेटी एचसीएच अन्नु श्योकंद ने किया। समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 8 लाख रुपए से लाब्रइेरी का निर्माण हुआ है। पुस्तकालय बनने से गांव के साथ-साथ आस-पास के गांवों की बेटियों को कोचिंग के लिए नरवाना, उचाना नहीं जाना पड़ेगा। वाईफाई, ऑनलाइन, ऑफलाइन कोचिंग की व्यवस्था भी यहां पर की जाएगी। प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी छात्राएं कर सकें इसके लिए यहां पर उनके बैठने के लिए एसी रूम बनाया गया है। अन्नु श्योकंद ने बेटियों के साथ अपने प्रशासनिक अनुभव भी सांझा करने के साथ उनको भविष्य में अधिकारी बनने के लिए किस तरह की तैयारी करें उसको लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रमोद श्योकंद, संजीव नंबरदार, अनिल फौजी, राजेश पूर्व सरपंच, अशोक सरपंच, रणबीर श्योकंद, जगबीर बैनीवाल, अमित घसो, सुरेश खटकड़, हरिदेव खटकड़, राहुल, राबिन, ईश्वर श्योकंद, प्रवीण, राहुल मौजूद रहे।