• महाविद्यालय में एंटी रैगिंग को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही : शमशेर सिंह

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय में एंटी रैगिंग विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य शमशेर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में हम सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित और पोषण वातावरण बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं। किसी भी रूप में रैगिंग सख्त वर्जित हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम छात्रों को प्रतिशोध के डर के बिना किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में एंटी रैगिंग सेल के कन्वीनर डा. कृष्ण कुंडू ने बताया कि महाविद्यालय में एंटी रैगिंग को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है। नए सत्र में दाखिल हुए विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग को लेकर यूजीसी की नियमावली तथा महाविद्यालय स्तर पर रैगिंग की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जिस भी विद्यार्थी को रैगिंग की समस्या सामने आए वह तुरंत ही महाविद्यालय स्तर पर गठित एंटी रैगिंग कमेटी के सामने प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रख सकता है। दोषी विद्यार्थियों पर यूजीसी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमन नैन, अनु, शर्मिला का विशेष योगदान रहा।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मचारियों ने सड़कों पर घूम-घूम कर मांगी भीख