- कभी भी खुले में शौच न करें, खाना खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं
(Jind News) जींद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियावाला के तहह उप स्वास्थ्य केंद्र जाजवान के स्वास्थ् कर्मियों द्वारा प्रधानाचार्य सुभाष गौतम की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के सहयोग से गांव जाजवान में कृमि मुक्ति दिवस बारे जागरूकता रैली निकलवाई गई। जारूगता रैली का मुख्य उद्देश्य कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाना व ग्रामवासियों को जानकारी देना था।
एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी
एमपीएचडब्ल्यू सुशील शर्मा व रीनू शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी मंगलवार को एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। जो बच्चे किसी कारणवश 11 फरवरी को गोली नही खा पाएंगें, उनको 18 फरवरी को मॉपअप दिवस पर गोलियां खिलाई जाएगी।
उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि कभी भी खुले में शौच न करें, खाना खाने से पहले, शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने चाहिएं। खाना ढक कर रखें। अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें, नाखून छोटे व साफ रखेंए नंगे पांव न रहें। इस मौके पर रिनु शर्मा, सुशील शर्मा, कमलेश, राजकुमारी, बिमला, अंजू व कविता आशा वर्कर मुख्य रूप से मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Jind News : जयंती देवी मंदिर में 11 हजार कन्याओं का पूजन आज