- एसिड अटैक थीम पर नाटक की दी प्रस्तुति
(Jind News) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन कॉलेज प्राचार्या डा. पूनम मोर के अध्यक्षता में एनएसएस प्रभारी डॉ. अंशु द्वारा संचालन किया गया। योगाभ्यास सत्र के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने गोद लिए हुए हैबतपुर का दौरा किया और श्रमदान दिया।
हैबतपुर ग्राम सचिवालय में छात्राओं ने श्रमदान के पश्चात नशा मुक्ति पर एक रैली निकाली। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने हैबतपुर गांव के लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक करते हुए बताया कि बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट हमारी सेहत को गंभीर खतरा पहुंचते हैं।
नशीले पदार्थ हमारे फेफड़ों के लिए नुकसानदायक
यह सभी नशीले पदार्थ हमारे फेफड़ों के लिए नुकसानदायक हैं। छात्राओं ने गांव में घर-घर जा कर लोगों से मिलकर बताया कि बीड़ी, सिगरेट, हुक्के से फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर और गले का कैंसर होता है। अगले सत्र में सभी छात्राओं ने मिल कर पर्यावरण संरक्षण पर युवाओं की भूमिका विषय पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
एनएसएस प्रभारी डा. अंशु ने बताया कि युवा शक्ति पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वे ब्लॉग, वीडियो इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से लोगों को शिक्षित कर सकते हैं। सार्थक चर्चा होने के पश्चात अगले सत्र में स्वयंसेवकों ने एसिड अटैक थीम पर एक नाटक की प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें : Jind News : निर्माण मजदूर का रद्द किया गया पंजीकरण हुआ बहाल