Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय में हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर जमकर दिखाई छात्राओं ने प्रतिभा

0
8
Students showed their talent on Haryanvi and Punjabi songs in Hindu Kanya Mahavidyalaya
नृत्य प्रस्तुत करते हुए छात्राएं।
  • विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया

(Jind News) जींद। मैं ठा के टोकणी मटक-मटक चालूंगी, सूट मैं पहरूंगी काला हरियाणवी और पंजाबी गीतों पर छात्राओं ने जमकर नृत्य किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौका था हिंदू कन्या महाविद्यालय में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कविता, नृत्य और मोनो एक्टिंग जैसी कलाओं के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लौटी।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर राजकीय महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा से सेवानिवृत प्रचार्या मंजू रेढू रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डा. पूनम मोर व महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं डा. उपासना गर्ग, डा. सुषमा हुड्डा, रेखा सैनी, डा. गीता गुप्ता, अंजलि गुप्ता द्वारा मां सरस्वती  के चरणों में दीपदान व पुष्पार्पण के द्वारा किया गया।

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्षा डा. क्यूटी व आरती सैनी के द्वारा किया गया और रमनदीप व प्रवीण ने सहयोगी के तौर पर भूमिका निभाई। समारोह के दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे कविता व भाषण पाठ प्रतियोगिता, संस्कृत श्लोक, अभिनय, फोटोग्राफी, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता वादन व गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,  हरियाणवी कला से संबंधित प्रतियोगिता, हस्तकला से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न विभागों के द्वारा किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया

सभी प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को प्रथम, द्वितीय,  तृतीय स्थान करने पर प्रमाण पत्र मुख्यअतिथि के द्वारा दिए गए व विश्वविद्यालय की तरफ  से सभी विधाओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 600, 500 व 400 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। मंच संचालन क्रांति व वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका वंशिका के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के नृत्य के प्रदर्शन से सारा पांडाल झूम उठा। विभिन्न विभागों जैसे हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत विभाग ने कविता भाषण प्रतियोगिता, समाजशास्त्र विभाग ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गृह विज्ञान विभाग द्वारा रंगोली व हस्तकला तथा कंप्यूटर विभाग द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता, संगीत विभाग द्वारा गायन, वादन व नृत्य आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सभी स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगे। इस मौके पर डा. नीलम, डा. सुषमा गर्ग, डा. रश्मि, डा. सीमा दलाल, डा. अंशु, डा. क्यूटी, आरती सैनी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : पीआर खरीद के साथ उठान हुआ शुरू