(Jind News ) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. रणपाल सिंह व कुलसचिव  प्रो. लवलीन मोहन ने किया।  कुलपति डा. रणपाल सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि मंच पर न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का भी विकास होता है। छात्रों का सर्वागीण विकास सिर्फ किताबी पढ़ाई से नहीं बल्कि रुचि आधारित गतिविधियों से ही संभव हो सकता है।

यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम

नृत्य प्रतियोगिता में कोमल अंग्रेजी विभाग व सचिन हिस्ट्री विभाग प्रथम, रितु योग विभाग व निकिता विधि विभाग द्वितीय, शीतल साइक्लॉजी विभाग व दीक्षा विधि विभाग तृतीय रहे। क्विज प्रतियोगता में पिंकी व अमर प्रथम रहे। जबकि राहुल व मोहित सीआरएसयू द्वितीय, गायन प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह एमए म्यूजिक वोकल प्रथम, दिनेश एमए म्यूजिक वोकल द्वितीय, धर्मवीर विधि विभाग व आशु एमए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल तृतीय रहे। मोनो एक्टिंग में मोनिका पीजी डिप्लोमा इन योगा प्रथम, प्लेईंग इंस्ट्रूमेंट में अमित कॉमर्स विभाग प्रथम, दिनेश म्यूजिक विभाग द्वितीय, मुस्कान म्यूजिक विभाग तृतीय रहे। पोएटिक सिंपोजियम में नीरज हिंदी विभाग प्रथम, रेनू एमपी एड द्वितीय,  काफी हिंदी विभाग तृतीय रहे।

पेंटिंग प्रतियोगिता में सुमति एमएससी जूलॉजी विभाग प्रथम, देवेन विधि विभाग द्वितीय, भावना बीकॉम तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में सचिन हिस्ट्री प्रथम, मोनिका बॉटनी द्वितीय, जसकरण कॉमर्स तृतीय रहे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में निखिल मास कम्युनिकेशन प्रथम,  तुषार मास कम्युनिकेशन द्वितीय, प्रियंका तृतीय रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : हनुमान जी ने बडा तालाब स्थित मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा