Jind News : डिजिटल उपकरणों का संतुलित उपयोग करें विद्यार्थी : सांगवान

0
105
Jind News : डिजिटल उपकरणों का संतुलित उपयोग करें विद्यार्थी : सांगवान
बच्चों को जानकारी देते हुए डा. अमित सांगवान।
  • सीआरएसयू डिजिटल मीडिया साक्षरता विषय पर पर हुआ सेमिनार

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा डिजिटल मीडिया साक्षरता विषय पर विशेष विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अमित सांगवान ने शिरकत की।

संचार के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया के आगमन ने बड़े परिवर्तन किए

उन्होंने विद्यार्थियों को सड्डबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व नई टेक्नोलॉजी के युग में प्रवेश कर चुका है और नई तकनीक के कारण हर कार्य में तीव्रता आई है। उसी तरह संचार के क्षेत्र में भी डिजिटल मीडिया के आगमन ने बड़े परिवर्तन किए हैं।

जनसंचार के विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया के प्रयोग के विषय में जानकारी होना अति आवश्यक है। प्रो. सांगवान ने कहा कि डिजिटल वेलबीइंग यानी डिजिटल उपकरणों और प्लेटफॉम्र्स का सही और संतुलित उपयोग कर के विद्यार्थी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।

विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे स्क्रीन टाइम को नियंत्रित करें

तकनीक ने हमारी जिंदगी को सरल बनाया है लेकिन इसके अत्यधिक उपयोग से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे स्क्रीन टाइम को नियंत्रित करें। डिजिटल डिटॉक्स का अभ्यास करें और सकारात्मक व सार्थक सामग्री का ही उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया साक्षरता लोगों को जानकारी समझने और विश्लेषण करने की क्षमता प्रदान करती है। इसके माध्यम से हम गलत सूचनाओं से बच सकते हैं और डिजिटल प्लेटफॉम्र्स का उपयोग अपनी भलाई और समाज के विकास के लिए कर सकते हैं। डिजिटल वेलबीइंग का मतलब केवल तकनीक से दूरी बनाना नही है बल्कि इसका ऐसा उपयोग करना है जो हमारी मानसिक शांति और उत्पादकता को बढ़ाए।

सीआरएसयू के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. अजमेर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनें और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें। इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डा. बलराम बिंद, दीपक अरोड़ा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : लिव इन रिलेशनशिप एक गांव एक गोत्र में शादी पर पाबंदी लगाई जाए : कंडेला