• शहर में नशे के खिलाफ रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा समाज को नशामुक्त बनाने हेतु प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एसपी पीआरओ अमित खर्ब, रहे। विशिष्ट अतिथियों में मनीषा, ओम प्रकाश चौहान, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद के प्रधानाचार्य धर्मराज रहे। रैली के दौरान प्राचार्य सत्यवान मलिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा सिर्फ  एक व्यक्ति को नही बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव का रास्ता बनाते हैं।

नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण

मुख्यअतिथि अमित खर्ब ने कहा कि नशे के खिलाफ  जागरूकता फैलाने के लिए युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उप प्राचार्य मुनीश ने भी रैली की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से युवाओं को जागरूक करने और नशे के खिलाफ  एकजुट होने की दिशा में कारगर साबित होगा।

रैली में महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी तथा रैडक्रॉस इकाइयों की सक्रिय भागीदारी रही। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदार भागीदारी दर्शाई। छात्रों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ नशा मुक्ति के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।

नशा मुक्ति समिति के संयोजक प्रो. रणधीर खटखड़ ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. भगवान दास, पंकज बत्तरा, अमन, विजयपाल और प्रो. अंकित का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने छात्रों को इस अभियान से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Jind News : गैस सिलेंडर मे विस्फोट, एक परिवार के चार झुलसे