Jind News : सीआरएसयू जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सेवा केंद्र का भ्रमण किया

0
105
Students of CRSU Mass Communication Department visited the Service Center
सेवा केंद्र का भ्रमण करते हुए छात्र।
  • सेवा भारती का उद्देश्य नर सेवा और नारायण सेवा : सुशील गुप्ता

(Jind News) जींद। सीआरएसयू जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने पटियाला चौक स्थित रामबीर कालोनी में संतोष पवन बंसल सेवा भारती के सेवा केंद्र का भ्रमण किया। विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा वृतचित्र और रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के विभिन्न विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। वृतचित्र और रील बनाने का विषय सेवा भारती द्वारा समाज में किए जाने वाले कार्य हैं।

इस प्रतियोगिता के अनुरूप जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सेवा केंद्र का भ्रमण किया और सेवा भारती के अंदर चलने वाले सेवा कार्यों के बारे में जाना। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने विद्यार्थियों को सेवा भारती के अनुरूप चलने वाले कोचिंग सेंटर, सिलाई सेंटर व अन्य प्रकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सेवा भारती का उद्देश्य नर सेवा और नारायण सेवा है और सेवा भारती मुख्य रूप से शिक्षा, संस्कार, सामाजिक जागरूकता, स्वरोजगार जैसे कार्य समाज में करता है।

जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसके सिन्हा ने बताया कि विश्व संवाद केंद्र हरियाणा वृतचित्र और रील प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसके लिए विद्यार्थियों ने जनसंचार विभाग के सहायक प्रध्यापक दीपक अरोड़ा के साथ सेवा भारती के पटियाला चौक स्थित सेवा केंद्र पर भ्रमण किया है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वृतचित्र बनाने के विषय पर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 30 नवंबर तक वृतचित्र भेजना है। भ्रमण के समय सेवा भारती के सचिव अनिल मित्तल व जनसंचार विभाग के सहायक प्रध्यापक दीपक अरोड़ा व विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन