Jind News : विद्यार्थियों ने सीखे कैमरा तकनीक, निर्देशन, संपादन, साउंड डिजाइन के गुण

0
79
Jind News : विद्यार्थियों ने सीखे कैमरा तकनीक, निर्देशन, संपादन, साउंड डिजाइन के गुण
विद्यार्थियों को संबोधित करते वक्ता।
  • जनसंचार विभाग में फिल्म मेकिंग विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा फिल्म मेकिंग विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण की जटिल और रचनात्मक प्रक्रिया से परिचित कराना था। इस व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के रूप में फिल्म निर्माता शिवराज गोयत ने शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को फिल्म मेकिंग के विभिन्न चरणों प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन की बारीकियों से अवगत कराया।

साथ ही उन्होंने कैमरा तकनीक, निर्देशन, संपादन, साउंड डिजाइन और वितरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इस व्याख्यान के प्रश्नोत्तर सत्र में युवाओं ने फिल्म उद्योग से संबंधित जिज्ञासाओं को खुले मन से प्रस्तुत किया। जिनका वक्ता ने स्टीक और व्यावहारिक उत्तर दिया।

हरियाणा का फिल्म उद्योग लगातार आगे बढ़ रहा

जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजमेर सिंह ने बताया कि जनसंचार विभाग, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा और कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन के मार्गदर्शन में सकारात्मक दिशा की और आगे बढ़ रहा है और भविष्य में भी इस तरह के रचनात्मक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि उभरते कलाकारों को मंच और मार्गदर्शन मिल सके।

जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ. बलराम बिंद ने बताया कि हरियाणा का फिल्म उद्योग लगातार आगे बढ़ रहा है और विभिन्न अवसर नए कलाकारों को उपलब्ध करवा रहा है और जनसंचार विभाग भी समय समय पर विभिन्न वेबसरीज के निर्देशक को बुला कर विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए कई व्याख्यान करवा चुका है ताकि समाज में हमारी नई पीढ़ी फिल्मों के जरिये अच्छे समाज का निर्माण करे।

यह भी पढ़ें : Jind News : आढ़तियों को दो साल से मंडी में तृतीय भाग के निर्माण का इंतजार