Jind News : राजकीय महाविद्यालय के गेट पर छात्रों ने किया हंगामा

0
143
Jind News : राजकीय महाविद्यालय के गेट पर छात्रों ने किया हंगामा
राजकीय महाविद्यालय के  गेट पर हंगामा करते हुए छात्र।
  • दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल में सुरक्षा को लेकर बिफरे छात्र
  • आउटसाइडर्स की एंट्री किसी भी सूरत में नही होगी : प्रो. सत्यवान

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय के गेट पर गुरूवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। महाविद्यालय में शुक्रवार से सफीदों जोन के महाविद्यालयों का दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। इस फेस्टिवल की सुरक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिसके तहत केवल आई कार्ड वाले छात्रों को ही फेस्टिवल में आने की अनुमति दी गई है ताकि आउटसाइर्ड माहौल खराब न कर सकें। यह नियम छात्रों को रास नही आ रहा है।

राजकीय महाविद्यालय में 29 नवंबर शुक्रवार से जोनल यूथ फेस्टिवल शुरू होगा

छात्रों के हंगामा करते देख पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची। जिन्हें देख कर छात्र तितर-बितर हो गए। प्राचार्य प्रो. सत्यवान मलिक ने स्पष्ट किया कि जोनल यूथ फेस्टिवल की गरिमा को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नही किया जाएगा। गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय में 29 नवंबर शुक्रवार से जोनल यूथ फेस्टिवल शुरू होगा। इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यअतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा करेंगे। जबकि महोत्सव का समापन समारोह 30 नवंबर को दोपहर बाद चार बजे होगा और समापन समारोह के मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार होंगे।

रोष जताने वाले छात्रों का कहना था कि उनके अभी तक आईकार्ड नही बने हैं

जबकि विशिष्ट अतिथि सीआरएसयू वीसी डा. रणपाल सिंह होंगे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर की जा रही सख्ती के रोष स्वरूप गुरूवार को छात्रों ने महाविद्यालय गेट पर रोष जताया। रोष जताने वाले छात्रों का कहना था कि उनके अभी तक आईकार्ड नही बने हैं। जिसके चलते वो यूथ फेस्टिवल देखने से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में उन्हें यूथ फेस्टिवल देखने के लिए नियमों में कुछ राहत दी जाए। लगभग दस मिनट में पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही छात्र तितर-बितर हो गए।

राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सत्यवान मलिक ने कहा कि  दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। समारोह में प्राध्यापकों की विशेष डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया है। बाकायदा आईकार्ड लिए छात्रों की एंट्री की जाएगी।

जिन छात्रों के आई कार्ड नही बने हैं, गेट पर प्राध्यापकों की डयूटी है। संबंधित विभाग के प्राध्यापक ऐसे छात्रों की आइडेंटी कर लेंगे। आउटसाइर्डस की एंट्री किसी भी सूरत में नही होने दी जाएगी। समारोह में 300 से अधिक प्रतिभागी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Jind News : उत्तम प्रकाश के अग्रोहा विकास ट्रस्ट का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जताई खुशी