Jind News : सात अगस्त को जींद में आयोजित होगा राज्य स्तरीय तीज महोत्सव

0
111

(Jind News) जींद। पौराणिक कथाओं के अनुसार कठोर तपस्या के बाद हरियाली तीज के दिन ही मां पार्वती का विवाह भगवान शंकर से हुआ था। ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए करती हैं। हरियाणा में तीज का त्यौहार बड़े  धूमधाम से हर साल मनाया जाता है और इसी मान्यता को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी हरियाणा सरकार द्वारा सात अगस्त को जींद में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय के सभागार में राज्यस्तरीय तीज महोत्सव को लेकर अधिकारियों कि बैठक ली। उन्होंने बताया कि सात अगस्त को हरियाली तीज के शुभ अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को जींद में राज्यस्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन कर सौगात दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने तीज महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए उपायुक्त जींद की अध्यक्षता में अधिकारियों को शामिल करते हुए एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। उपायुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस महोत्सव को यादगार व सफल बनाने के लिए निर्धारित समय के भीतर सभी इंतजाम करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, सीइओ जिला परिषद डा. किरण सिंह, एसडीएम जींद राकेश सैनी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

 

 

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सडक़ों पर पालतु पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाली डेयरियों को किया जाएगा सील:सुधा

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि