Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक

0
136
State level meeting of Haryana Sarpanch Association held at Jat Dharamshala
बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण।
  • मांगे नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव में भाजपा का करेंगे विरोध
  • विस चुनाव में भाजपा के पन्ना प्रमुख को तोडऩे का करेंगे काम : समैण

(Jind News) जींद। जाट धर्मशाला में शुक्रवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर से जिला व ब्लॉक लेवल से सरपंच पहुंचे। बैठक में सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया अगर भाजपा सरकार 25 अगस्त से पहले उनकी मांगों को नहीं मानती तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सरपंच गांव स्तर पर ग्रामवासियों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ  लोगों को जागरुक करेंगे।
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने कहा कि आज भाजपा सरकार एक तरफ  कहती है कि सरपंचों को सभी अधिकार दे दिए हैं लेकिन ये अधिकार गांव की गलियां, गांव की नाली बनवाने के हैं जोकि लगभग सभी गांव में पहले से बनी हुई हंै। आज गांव स्तर पर बच्चों के लिए लाइब्रेरी, पार्क, सार्वजनिक कामों के लिए गांव स्तर पर धर्मशाला की जरूरत हैं। इसलिए सभी सरपंचों ने फैसला लिया है कि अगर हरियाणा सरकार हमारी मांगे 25 अगस्त तक पूर्ण रूप से लागू नहीं करती तो आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव स्तर पर सरपंच ग्रामवासियों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करेंगे और विधानसभा चुनाव में भाजपा के पन्ना प्रमुख को तोडऩे का काम करेंगे और हर बूथ पर 20 युवाओ को तैयार करेंगे।

विधानसभा चुनाव में गांव स्तर पर उनके सावर्जनिक कार्यक्रमों का विरोध करेंगे

प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने का आज भाजपा विधायक व मंत्री गांव के अधिकारों की आवाज को नहीं उठा रहे हैं वो किस मुंह से गांव में गांव के लोगों से वोट मांगेंगे। अगर हमारी मांगो का भाजपा विधायक व मंत्री साथ नहीं देंगे तो विधानसभा चुनाव में गांव स्तर पर उनके सावर्जनिक कार्यक्रमों का विरोध करेंगे। भाजपा को सरपंचों ने लोकसभा चुनाव में ट्रेलर दिखाया है। फिल्म विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे अगर हमारी मांगे पूर्ण रूप से लागू नहीं की तो। बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण, पंचकूला से रविंद्र, अंबाला से मंजीत, जींद से सुधित बुआना,  रोहतक से जगबीर गिल, पानीपत से राजेश जगलान, हिसार से मंजीत, नंूह से जावेद, पलवल से मनोज, भवानी से संदीप गोलागड, रेवाड़ी से मोनू सरपंच,  महेंद्रगढ़ से परवीन, जींद ब्लॉक से अनूप कंडेला सरपंच, नरेश बुकल सरपंच जुलानी, सुनील सरपंच, अनिल नैन, सुखबीर जागलान, सूरज सरपंच, अजित बडोदी सहित अनेक सरपंच मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को