Jind News : 24 नवंबर को एकल्व्य स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह : डॉ . मिड्ढा

0
167
State level Maharishi Valmiki Jayanti celebration will be held at Eklavya Stadium on November 24: Dr. Middha
जनसभा को संबोधित करते हुए डा. कृष्ण मिड्ढा।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत
  • डिप्टी स्पीकर ने दिया जयंती समारोह में पंहुचने का निमंत्रण

(Jind News) जींद। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डा. कृष्णलाल मिड्ढा ने कहा कि 24 नवंबर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस जयंती समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जींद विधानसभा क्षेत्र के जुलानी, दरियावाला, संगतपुरा, इंटलकलां तथा ईक्कस गांवों जनसभाओं को संबोधित करते हुए दी।

संत महापुरूष किसी एक जाति व समुदाय के नही होकर संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए देते है अपना संदेश

गांव ईक्कस में सुरेंद्र शर्मा  द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि संत महापुरूष किसी एक जाति व समुदाय के नही होकर संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए अपना संदेश देते है। हमें उनके दिखाए सदमार्ग पर चलना चाहिए। संतों ने समाज को जो संदेश दिया है, वह सदा अमर रहेगा और आने वाली पीढ़ी को भी संतों के संदेशों का अनुसरण करके आगे बढऩा चाहिए। महर्षि वाल्मीकि ने जो संदेश मानवता के लिए दिया उस संदेश से मनुष्य के जीवन में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार होता है। मनुष्य के अंदर छिपे कईं दोषों का नाश होता है।

नहरी पानी आधारित पेयजल योजना को शुरू करवाया जा रहा

उन्होंने कहा कि जींद शहर के लोगों के लिए नहरी पानी आधारित पेयजल योजना को शुरू करवाया जा रहा है।  सरकार द्वारा बड़ौदी गांव में बनने वाले इस जलघर को मंजूरी दे दी गई है। इस जलघर में नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर का पानी आएगा। यहां पर उसे साफ  करने के बाद जींद शहर में सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए जींद शहर में काफी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी और बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी। न्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर जल योजना के तहत हर परिवार को पूरी मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

इस दौरान इंटल कलां गांव के ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी आधारित पीने के पानी की मांग पर कहा कि इंटलकलां व आसपास के कई गांवों में इस तरह की मांग रखी गई है। जहां भूमिगत पानी,  पीने के लिए स्वच्छ नही है जल्द ही इन सभी गांवों में कलस्टर योजना बना कर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा बशर्ते जमीन गांवों वालों को उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जुलानी गांव में 87 लाख 46 हजार, दरियावाला गांव में 45 लाख 71 हजार, संगतपुरा में 24 लाख, ईक्कस गंाव में साढे 28 लाख, तथा इंटल कलां में 84 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए गए हैैं। उन्होंने कहा कि इन सभी गांवो में उपलब्ध करवाए गए बजट से विकास कार्यों को फरवरी 2025 तक हर हाल में पूरा करवा लें। इस मौके पर रामफल शर्मा, राममेहर कंडेला, राजेंद्र, रामनिवास,  व्यापार मंडल के सुनील वशिष्ठ तथा जिला प्रशासन से तहसीलदार मनोज अहलावत, डा. सीमा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : डाहौला में लगातार चलाया जायेगा जल संरक्षण अभियान