Jind News : एकलव्य स्टेडियम में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह

0
134
State level Maharishi Valmiki Jayanti celebration will be held at Eklavya Stadium
समारोह को लेकर दिशा-निर्देश देते हुए डीसी।
  • समारोहम में मुख्यमंत्री होंगे मुख्यअतिथि, डीसी, एसपी ने स्टेडियम का दौरा कर प्रबंधों का लिया जायजा

(Jind News) जींद। स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में 24 नवंबर को राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस राज्य स्तरीय जयन्ती समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसको लेकर समय रहते तैयारियां पूरी करें।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि समारोह स्थल पर साफ.-सफाई, शौचालय, बिजली, पीने के पानी, पार्किंग और ट्रांसपोर्ट जैसी मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाए। महिलाओं, पुरुषों और वीआईपी मेहमानों के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही डस्टबीन भी उचित स्थानों पर लगाए जाएं ताकि गंदगी न फैले। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर एम्बुलेंस व दमकल की व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किए जाएं।

दोपहर बाद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया और सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, जिला नगरायुक्त गुलजार मलिक, नगराधीश आशीष देशवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष, तेजेंद्र ढुल्लख् मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अमरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : अटल पार्क का बढ़ेगा सौंदर्यकरण, पानी टैंकों में बनेगा वाटर फॉल