Jind News : संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन

0
63
Jind News : संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन
समारोह स्थल के मंच पर तैयारियों की जानकारी लेते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी एवं साथ में मौजूद विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।
  • सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे
  • उचाना की धरती से जाएगा सामाजिक समरसता का पूरे देश, प्रदेश में संदेश

(Jind News) जींद। संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर रविवार को इस बार उचाना में आयोजन हो रहा है। उचाना की धरती से सामाजिक, समरता का संदेश पूरे देशए प्रदेश में जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा संत.महापुरुषों की शिक्षाओं एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत सर्व जातीय दाडऩ खाप चबूतरा पालवां के साथ मिलकर 20 अप्रैल को बस स्टैंड के पास राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यअतिथि के तौर पर सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक की जिम्मेदारी राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला पर है। जिला, हलकास्तर पर मीटिंग करके वो इस समारोह का निमंत्रण दे रहे है। समारोह में संत, महात्मा, खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे। संत शिरोमणि धन्ना भगत के रंग में उचाना रंगा नजर आने लगा है।

आयोजन का उद्देश्य संत धन्ना भगत के जीवन दर्शन और सामाजिक समरसता को हर नागरिक तक पहुंचाना

राज्यसभा सदस्य एवं कार्यक्रम के संयोजक सुभाष बराला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य संत धन्ना भगत के जीवन दर्शन और सामाजिक समरसता को हर नागरिक तक पहुंचाना है। समारोह को लेकर लोगों में उत्साह है। 2023 में नरवाना हलके के धरौदी गांव में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन संत धन्ना भगत की जयंती पर किया गया था। सर्व जातीय दाडऩ खाप द्वारा इस बार जयंती समारोह उचाना में मनाए जाने को लेकर आग्रह किया था। ऐसे में इस बार आयोजन उचाना की धरती पर हो रहा है।

एलईडी स्क्रीन से देख सकेंगे पूरा समारोह

समारोह में आने वाले संत व महात्माओं एवं खाप प्रतिनिधियों के बैठने के लिए मंच बनाए गए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वालों के लिए भी अलग मंच बनाया गया है। पंडाल में कुर्सियां बैठने के लिए लगाई गई है तो गर्मी का मौसम देखते हुए पूरे पंडाल में पंखे लगाए गए है।

कई एकड़ में लगाए गए पंडाल में आने वाले हर किसी को पूरा समारोह देखने में किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। शिवानिया पब्लिक स्कूल के सामने करीब पांच एकड़ में पार्किंग वाहनों के लिए की गई है ताकि लोगों को ज्यादा दूर न चलना पड़ा। यहां पर तीन गेट बनाए गए हैं। एक गेट से सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचेगे तो एक गेट जहां से साधु.संत आएंगे। एक गेट पंडाल के लिए बनाया गया है जहां से आमजन समारोह में पहुंचेगा।

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, उचाना विधायक देवेंद्र चरतभुज अत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढूल समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। यहां पर समारोह स्थल के बारे में जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बेदी ने कहा कि समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे है तो कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला है। हमारी पूरी टीम, दाडऩ खाप की टीम समारोह सफलता को लेकर लगी है।

संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है ताकि उनकी शिक्षाएं लोगों तक जाए। ये कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम है। हमने प्रत्येक व्यक्ति को निमंत्रण दिए है।

गांव-गांव जाकर समारोह को लेकर निमंत्रण दिया गया है। विधायक देवेंद्र चतरभुत अत्री ने कहा कि ये जींद जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार दूसरी बार जिले में संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती मनाई जा रही है। 2023 में नरवाना में आयोजन हुआ तो इस बार उचाना में ये आयोजन हो रहा है। उचाना की धरती इतिहास बनाती है।

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना खेतों में मिले मृतक की हुई पांच दिन बाद पहचान