Jind News : शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व : कश्मीरी लाल

0
205
Sports have their own importance along with education: Kashmiri Lal
एसजीएसडी स्कूल खेल मैदान चल रही खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी।

(Jind News) जींद। उचाना शहर के रेलवे रोड स्थित एसजीएसडी स्कूल खेल मैदान में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के तत्वाधान में 35वीं उत्तर क्षेत्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। तीन दिनों तक चलने वाली छात्र-छात्राओं की खो-खो की प्रतियोगिता में हिमाचाल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से  500 के आस-पास खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवी कश्मीरी लाल जांगड़ा एवं दिनेश गोयल ने हिस्सा लिया। संदीप घोघडिय़ा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के अंदर खेलों में हिस्सा लेने की भावना पैदा होती है।

खेलों से भी विद्यार्थी आगे बढ़ सकते है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व है। अब विद्यार्थियों को चाहिए कि उनकी जिस खेल में रूचि हो वो खेल खेले। प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उनको आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है तो दिमाग तरोताजा रहता है। दिनेश गोयल ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होती है। खेल में हार से सीखने को अधिक मिलता है। जीत से बेशक सीख मिले न मिले लेकिन हारने वाली टीम को अपनी कमियों को पता चलता है। इसलिए हार से निराश नहीं हो बल्कि अपनी कमियों को दूर कर भविष्य में अच्छी तैयारी से खेल की जीत हासिल करें। इस मौके पर विद्या भारती दक्षिण विभाग मंत्री नवदीप शेखर, सुरेंद्र अत्री ट्रस्टी, विनोद वशिष्ठ शिक्षा निदेशक, पं. देशराज खरक, ओमप्रकाश, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार, रणधीर शास्त्री प्राचार्य शिव मंदिर उचाना, डॉ. दर्शना प्राचार्या, मलखान, दीपक कुमार मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : श्रीमती हस्ती देवी जन कल्याणार्थ समिति का हस्ताक्षर मिशन निरक्षर महिलाओं के लिए बना वरदान