- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता
(Jind News) जींद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कॉलोनी में प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा प्राथमिक शिक्षकों के लिए रफ्तार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों की निर्धारित समय सीमा में ध्यान से पढ़ कर समझने की प्रतियोगिता होती है। इस प्रतियोगिता में रिले पठन, कहानी पठन, उल्टा पठन व टंग ट्विटर नामक शीर्षक से प्रतियोगिताएं होती हैं।
संकुल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्राचार्य नरेंद्र खटकड़ ने बताया कि विद्यालय में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं। शिक्षक वर्ग की प्रतियोगिता में जीपीएस हैबतपुर से शिक्षिका ज्योति ने प्रथम स्थान, शिक्षक अनिल कुमार जीपीएस जींद जंक्शन से द्वितीय स्थान व कृष्ण कुमार मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पहली, दूसरी व चौथी के विद्यार्थियों में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय डिफेंस कॉलोनी के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में जीपीएस हैबतपुर के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों में जीपीएस आश्रम बस्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में प्रवक्ता सुमन सहारण, प्रवक्ता डा. बजरंग विवेक, प्रवक्ता सरोजबाला, कमलेश देवी, मांगेराम, सुरेंद्र कुमार, बिजेंदर एवं प्रियंका ने महत्ती भूमिका निभाई। प्राचार्य नरेंद्र खटकड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं और उन्हें आगे आगामी जीवन में आने वाली प्रतियोगिताओं में विजेता बनने के लिए प्रेरित करती हैं। प्राथमिक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।