Jind News : सोनिया इंटरनेशन स्कूल की छात्रा कुसुम शर्मा जापान में दिखाएगी अपनी प्रतिभा का दमखम

0
108
Sonia International School student Kusum Sharma will showcase her talent in Japan
स्कूल में कुसुम का स्वागत करते हुए प्राचार्या।
  • जापान में होगा सात दिवसीय कार्यक्रम, भारत से जाएंगे 20 प्रतिभागी

(Jind News) जींद। जुलाना स्थित सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा कुसुम शर्मा जापान में सकुरा विज्ञान विनिमय कार्यक्रम महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को सात दिवसीय कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता है तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आदान.प्रदान को बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरे विश्व से 14 देश के विद्यार्थी जापान देश की तरफ से आमंत्रित किए जाते हैं जिसमें अत्यंत आधुनिक तकनीकी शिक्षा का आदान प्रदान होता है। कुसुम शर्मा सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा है जिसका चयन इस कार्यक्रम के तहत हुआ है। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 20 बच्चों का चयन हुआ है।

कुसुम गांव बड़छप्पर की रहने वाली है। कुसुम के पिता संजय कुमार जो एक शिक्षक हैं एवं माता उर्मिला देवी ग्रहणी है। कुसुम ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में हरियाणा प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया था। दसवीं की परीक्षा में 99.6 अंक प्राप्त करने वाली कुसुम आज पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन करने के लिए जापान जा रहीं हैं। प्राचार्या नविता राठी ने बताया कि कुसुम शर्मा पढ़ाई में हर कक्षा में उत्कष्र्ट प्रदर्शन कर रही है। स्कूल के चेयरमैन समाजसेवी समुंद्र लाठर ने कहा कि अन्य छात्रों को भी कुसुम से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए।

एक सप्ताह के लिए कल होगी जापान के लिए रवाना

कुसुम शर्मा जापान में होने वाले विज्ञान विनिमय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कल रवाना होगी। कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा जिसमें पूरे देश भर के 20 छात्र भाग लेंगे। इसके अलावा पूरे विश्व के 14 देशों के छात्र ही इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : मालवी में जर्जर बिल्डिंग में इलाज करने को चिकित्सक मजबूर