(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 29 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता से संबंधित समस्याएं प्रमुख रही। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से शुरू हुए समाधान शिविर के दूसरे चरण में अब तक 813 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इनमें से 407 शिकायतों का निपटारा किया गया है। जबकि 79 शिकायतों को पुन: खोलकर कार्रवाई शुरू की गई है।
समाधान शिविर के दूसरे चरण में अबतक 813 शिकायतें दर्ज, 407 शिकायतों का हुआ निपटारा
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन मामलों में फिजिकल वेरिफिकेशन की आवश्यकता है, उसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। वहींए जिन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं है, उन्हें संकलित कर चंडीगढ़ भेजा जाएगा। शिविर के दौरान कई नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। गांव मुआना के जितेंद्र ने परिवार पहचान पत्र में अपने पिता की आय कम करवाने का अनुरोध किया।
इसी तरहए गांव जाजवान के शमशेर ने भी माता पिता की आय काम करवाने के लिए और जीवनपुर के सतीश ने भी फैमिली आईडी में अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवाने की समस्याएं दर्ज कराईं। उपायुक्त ने इन सभी मामलों पर तुरंत संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित निपटान कर सरकार के प्रति विश्वास को मजबूत करना है।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए समाधान शिविर नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालयों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान एसडीएम सत्यवान मान, सीटीएम आशीष देशवाल, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी