Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

0
186
Six doctors will be recruited for ICU in six hospitals across the state
नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में मौजूद आईसीयू।
  • नागरिक अस्पताल में आईसीयू स्टाफ का बेड़ा होगा मजबूत

(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शुरू किए गए आईसीयू में चिकित्सकों की कमी को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है।  हालांकि कुछ दिन पहले ही फिजिशियन व एनेस्थीसिया चिकित्सक ज्वायन कर चुके हैं और उनके सहारे आईसीयू भी चलाया जा रहा है लेकिन अभी भी आईसीयू के लिए दो स्पेशलिस्ट व तीन से चार अन्य चिकित्सकों की जरूरत है ताकि चिकित्सकों पर बोझ न बढ़े। फिलहाल एनएचएम मिशन निदेशक ने प्रदेशभर के जींद, बहादुरगढ़, नारनौल, यमुनानगर, सिरसा व भिवानी अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक कांट्रेक्ट बेस पर हायर करने के लिए सीएमओ को आदेश दिए हैं। आदेशों की प्रति सीएमओ कार्यालय को मिल चुकी है और जल्द ही चिकित्सक की भर्ती कर आईसीयू स्टाफ बेड़े को मजबूत किया जाएगा।

आईसीयू को चलाने के लिए कम से कम दो एनेस्थीसिया व दो फिजीशियन  की जरूरत

आईसीयू को चलाने के लिए कम से कम दो एनेस्थीसिया व दो फिजीशियन की जरूरत होती है। एनेस्थीसिया चिकित्सक तो नागरिक अस्पताल में थे लेकिन फिजीशियन एक ही था। अब नागरिक अस्पताल में फिजीशियन डा. नरेश वर्मा (सेवानिवृत सीएमओ) तथा एनेस्थीसिया डा. मृत्युंजय ने ज्वायन कर लिया है। जिससे आईसीयू को चलाने में काफी मदद मिले रही है। वहीं जनरल जांच के लिए भी तीन से चार चिकित्सकों की आवश्यकता है ताकि रोटेशन अनुसार चिकित्क अपनी डयूटी कर सकें और चिकित्सकों पर बोझ न बढ़े।

चिकित्सकों व स्पेशलिस्ट स्टाफ की कमी बन रही है बाधा

जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में आईसीयू तैयार हो चुका है लेकिन चिकित्सकों व स्पेशलिस्ट स्टाफ की कमी आईसीयू को सही तरीके से चलाने में बाधा बनी हुई हे। हालांकि आईसीयू को चलाने के लिए नागरिक अस्पताल को एक फिजीशियन डा. नरेश वर्मा व एक एनेस्थीसिया चिकित्सक मृत्युंंजय मिल चुके हैं लेकिन अभी तीन से चार चिकित्सकों की आईसीयू के लिए आवश्यकता है। ऐसे में सीएमओ कार्यालय द्वारा उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया है। फिलहाल एक चिकित्सक  को कांट्रेक्ट बेस पर एनएचएम के तहत हायर करने की अनुमति मिल गई है।

गंभीर मरीजों को करना पड़ता था रेफर

गंभीर मरीजों को जब अस्पताल लाया जाता था तो यहां आईसीयू नहीं होने के चलते उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक, खानपुर या फिर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का रास्ता दिखा दिया जाता था। इससे मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी परेशानी होती थी। पिछले माह आईसीयू को ट्रायल बेस पर शुरू किया गया था। बाद में यहां दो चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। फिलहाल आईसीयू में मरीज भर्ती किए जा रहे हें।

स्पेशलिस्ट चिकित्कसों के मिलने आईसीयू को चलाने में आसानी होगी  : सीएमओ

सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि आईसीयू के लिए एक चिकित्सक कांट्रेक्ट बेस पर हायर करने की अनुमति मिली है। फिजिशियल डा. नरेश वर्मा तथा एनेस्थीसिया के चिकित्सक डा. मृत्युंजय के साथ अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से रोटेशन के अनुसार काम लिया जा रहा है। स्पेशलिस्ट चिकित्कसों के मिलने आईसीयू को चलाने में आसानी होगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम

 यह भी पढ़ें: Jind News : बारिश के 24 घंटे के बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी

 यह भी पढ़ें: Jind News : केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह