Jind News : सीआरएसयू में शुरू हुआ छह दिवसीय पर्सनैलिटी डिवलप्मेंट कार्यक्रम

0
169
Six day personality development program started in CRSU
बच्चों को ट्रेनिंग देते हुए रविंद्र सिंह।

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा लड़कियों के लिए पर्सनैलिटी डिवलप्मेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन करवाने में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के नांदी फाउंडेशन का योगदान रहा। फाउंडेशन द्वारा अपने प्रशिक्षकों को बिना किसी खर्च के विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जाता है। पिछले शैक्षणिक सत्र में नांदी फाउंडेशन द्वारा 900 लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया था। जिसमें से 300 के लगभग नौकरी पानी में कामयाब रही। छह दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बोलने चालने की कला, जीवन जीने की कला, गोल सेटिंग, बॉडी लैंग्वेज, इंटरव्यू स्किल आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। नांदी फाउंडेशन से संदीप सुनेजा एवं रविंद्र सिंह लगभग 100 लड़कियों को इस छह दिन की ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस ट्रेनिंग को करने के बाद विद्यार्थी अनेक प्रकार के इंटरव्यूह पास करने में सक्षम हो जाते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डायरेक्टर डा. अनुपम भाटिया ने कहा की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात प्रयास कर रहा है।

विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान ही प्रदान करना नहीं है अपितु विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कंधों पर है। विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की ओर पूरा ध्यान देता है एवं इसके लिए अनेक कंपनियों के साथ अनुबंध किया जा रहे हैं। प्रयास है कि विश्वविद्यालय से जो भी विद्यार्थी अपनी शिक्षा संपन्न करके जाए, वह अपने साथ रोजगार की गारंटी भी लेकर जाए। कुलपति डा. रणपाल सिंह ने कहा कि डा. अनुपम भाटिया के नेतृत्व में विश्वविद्यालय शीघ्र ही विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत रोजगार के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने जीएम को सौंपा ज्ञापन