Jind News : डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन, हत्यारों के संभावित ठिकानों पर की जा रही छापेमारी

0
102
SIT formed under the leadership of DSP, raids are being conducted at the possible hideouts of the killers
मृतक परिजनों से बातचीत करते हुए डीएसपी अमित भाटिया।
  • ..मामला कोचिंग से लौट रहे युवक की हत्या का
  • हत्यारोपितों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, मृतक का पोस्टमार्टम कराने से किया मना
  • मृतक के पिता की शिकायत पर आठ पर हत्या का मामला दर्ज, पांच की हुई शिनाख्त

(Jind News) जींद। नरवाना स्थित कोचिंग सेंटर से लौट रहे युवक की सोमवार को पीट-पीट कर हत्या किए जाने से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को आरोपितों की गिरफ्तारी न होने तक पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजनों ने साफ कहा कि जब तक हत्यारोपित पकड़े नही जाते तब तक शव का पोस्टमार्टम नही कराया जाएगा। हांलाकि पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो युवकों को नामजद कर पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं हत्या की गुत्थी को लेकर डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया है। पुलिस टीमें आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। गांव ढाकल निवासी आर्यन (20) की हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। ग्रामीणों के खफा होने की सूचना पर डीएसपी अमित भाटिया नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार हत्यारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पांच आरोपितों की पहचान हो चुकी है। मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि पहले हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाए।

जिसके बाद ही वे पोस्टमार्टम कराएंगे और शव नागरिक अस्पताल से उठाएंगे। कोचिंग सेंटर से घर लौटते समय नरवाना के लघु सचिवालय के निकट गांव ढाकल निवासी आर्यन की सोमवार शाम को बेरहमी से हत्या करने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के पिता आजाद की शिकायत पर आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें गांव उझाना निवासी राहुल पंडित, गांव बेलरखां निवासी अभिषेक को नामजद कर छह अन्य  शामिल हैं। हालांकि यह खुलासा नही हुआ कि आखिर मृतक युवक के साथ रंजिश क्या थी।

जिस तरीके से हमला किया, उससे साफ जाहिर है कि हमलावर आर्यन से काफी खफा थे। जिसके चलते सरेराह बेरहमी से हमला कर हत्या कर दी। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पांच हत्यारोपितों की पहचान हो चुकी है। पुलिस की टीमें हत्यारोपितों के संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : तिलहन फसलों में सल्फर की कमी को पूरा करता है एसएसपी : डीसी