Jind News : जिला कारागार में बहनों ने भाइयों को बांधी राखी

0
120
Sisters tied Rakhi to their brothers in the district jail
जिला कारागार में भाइयों को राखी बांधते हुए बहनें।

(Jind News) जींद। महानिदेशक कारागार हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार सोमवार को जिला कारागार में बंद बंदियों को उनकी बहनों द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से राखियां बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांध कर उनके अच्छे भविष्य, लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते हैं। महानिदेशक कारागार हरियाणा मोहम्मद अकिल के आदेशानुसार जिला जेल में बंद सभी पुरुष बंदियों को उनकी बहनों से व महिला बंदियों द्वारा बाहर से आए अपने भाइयों को राखियां बधंवाई गई तथा राखियों, रक्षा सूत्र व लड्डू मिठाई का प्रबंध भी जेल विभाग द्वारा किया गया ताकि जेल में बंद पुरुष व महिला बंदी केवल जेल में रहने के कारण अपने मौलिक अधिकारों से वचिंत ना रहने पाएं और जेल में बंद होने के कारण उनके अंदर अपराधबोध की भावना को कम करने के लिए, परिवार की दूरी के कारण पैदा हुई निराशा, कुंठा व तनाव को दूर करने के लिए रक्षाबंधन को त्यौहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया तथा किसी भी प्रकार की घटना से निपटने हेतू पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जेल प्रशासन जेल में बंद बंदियों के उज्जवल भचिष्य की कामना भी की। इस अवसर पर उप अधीक्षक बिरेंद्र सिंह, उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, व अन्य तमाम जेल स्टाफ मौजूद रहा।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में रक्षा बंधन पर्व मनाया : संजीव कुमार

जिला कारागार जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जिला कारागार में रक्षाबंधन को त्योहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया तथा किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशसन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना देने पाए व बाहर से आई बहनें अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकंे।

 

यह भी पढ़ें : Utter Pardesh News : परमार्थ सेवा ट्रस्ट की एक और नई पहल, संकटमोचक फायर फाइटर्स को राखी बांधकर रक्षा करने का वचन