Jind News : जुलाना के भामाशाह पार्क में सुविधाओं का टोटा

0
100
Shortage of facilities in Bhamashah Park of Julana
जुलाना के भामाशाह पार्क में टूटे पड़े डस्टबीन।
  • नगरपालिका प्रशासन का नहीं इस ओर ध्यान
  • बंदरों के आतंक के डर से लोग नही जाते पार्क में घूमने

(Jind News) जींद। जुलाना के रेलवे स्टेशन के पास बने भामाशाह पार्क में सुविधाओं की टोटा बना हुआ हैं लेकिन इस तरफ नगरपालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हैं। जुलाना के रेलवे स्टेशन के पास नगरपालिका प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से कस्बे के लोगों के लिए सैर सपाटा करने के लिए भामाशाह पार्क बनाया गया था। पार्क बनने के बाद कुछ समय तक तो लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मिलती रही।

यहां तक के पार्क में रात के समय चौकीदार की व्यवस्था भी की हुई थी। समय समय पर पार्क की देखभाल की जाती रही लेकिन अब नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते पार्क उजडऩे की कगार पर हैं। बताया जा रहा है कि भामाशाह पार्क में बंदरो ने आंतक मचाया हुआ हैं। जिस कारण बंदरो ने यहां पर उगे हरे भरे पेड़ पौधों को तो तहस नहस कर ही दिया हैं और बच्चों के खेलने की चीजों को भी तोड़ दिया हैं।

जुलाना के पूर्व पार्षद सुभाष पांचाल ने बताया कि भामाशाह पार्क जुलाना में चौकीदार न होने के कारण बंदरों ने सारी व्यवस्था खराब कर दी है। जिससे काफी संख्या में पौधों को तोड़ दिया गया हैं। पार्क में जितने भी डस्टबीन लगाए गए थे तकरीबन टूट हुए हैं और शौचालय में बिजली का प्रबंध नहीं हैं। यूरिनल भी तोड़ रखे हैं और दूसरी तरफ बच्चों के लिए जो बड़े बड़े झूले जिसमें बच्चे सीढिय़ों से ऊपर चढकऱ नीचे रपटते थे, वह भी टूटे पड़े हैंं। उनमें पहले फाइबर की सीट लगाई गई थी लेकिन वह भी टूट चुकी हैं। झूलते समय छोटे बच्चों के पांव में चोट लग जाती हैं और दूसरी तरफ लाखों रुपये खर्च करके फव्वारा लगाया गया था। वह भी बंद पड़ा हैं।

सुभाष पांचाल ने बताया कि इसके लिए डीएमसी को शिकायत की गई थी। उसके बाद फव्वारा दो या चार दिन चलाया गया। लेकिन अब यह फव्वारा बिल्कुल बंद पड़ा हुआ हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग कि हैं कि भामाशाह पार्क करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इसलिए पार्क में व्याप्त समस्याओं का समाधान किया जाएं ताकि यहां पर सैर सपाटा करने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नपा जुलाना सचिव अशोक ने बताया कि भामाशाह पार्क में लोगों को कोई परेशानी हो रही है या सुविधा नही मिल रही है। इस तरह की कोई शिकायत नही आई है। अगर ऐसी बात है तो मौके पर कर्मचारियों को भेज कर तुरंत समाधान करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ