Jind News शादी का झांसा देकर महिला से आठ साल तक किया यौन शोषण, मामला दर्ज

0
210
Sexually exploited a woman for eight years on the pretext of marriage

जींद। महिला थाना पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने पर पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कैथल रोड निवासी दीपक के साथ जान-पहचान रही है। वर्ष 2016 में दीपक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके साथ दीपक ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। यह सिलसिला 15 अप्रैल तक चलता रहा। जब उसने दीपक पर शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपित ने शादी करने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित दीपक के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।