Jind News : जुलाना में सीवरेज व्यवस्था ठप

0
127
Sewerage system stalled in Julana
जनस्वास्थ्य विभाग में ज्ञापन सौंपते कस्बे के लोग।
  • कालोनीवासियों ने जेई को सौंपा ज्ञापन

(Jind News )जींद। जुलाना कस्बे के वार्डों में जन स्वास्थ्य विभाग के सीवरेज लाईन ओवरफ्लो हो रहे हैं जिससे गलियों में गंदा पानी इक्ठा हो रहा है। जिससे जुलाना वार्ड वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कस्बे के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और बीमारी फैलने की आशंका है।

कस्बे के वार्ड 9 के पार्षद सुभाष पांचाल, 10 के पार्षद रणबीर जांगड़ा ने बताया कि कई बार जन स्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायत दे चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। कस्बे के लोगों की मांग है सभी सीवर को मशीन द्वारा साफ  किया जाए, जिससे पानी ओवरफ्लो ना हो। पानी इक्ठा होने से मच्छर पैदा होते हैं और बीमारी फैलती हैं। दूसरी तरफ एमडी स्कूल वाली गली में पानी की में लाइन है जिससे सप्लाई के समय गंदा पानी आ रहा है। प्रशासन से मांग है कि जो पाइप लाइन लीक है उनको ठीक किया जाए ताकि कस्बे के लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : फसल अवशेष जलाने वालों को देना पड़ेगा जुर्माना