- महाकुंभ समाप्त होने पर रेलवे ने पहले की तरह ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया
- रेलगाड़ी शुरू होने से यात्रियों को मिली राहत
(Jind News) जींद। पिछले 15 दिनों से जींद-रोहतक रूट पर रद्द पड़ी सात ट्रेन फिर से बहाल हो गई हैं। इससे यात्रियों को राहत मिली है। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जींद-रोहतक रूट पर चलने वाली ट्रेन के रैक जोड़े गए थे। अब महाकुंभ मेले का समापन हो गया है तो रेलवे ने पहले की तरह ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
ऐसे में ट्रेन नंबर 54032 जींद-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, ट्रेन नंबर 54033 दिल्ली-नरवाना, 54010 नरवाना-जींद पैसेंजर, 54043 जींद-हिसार पैसेंजर ट्रेन, 54044 जींद-हिसार, ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-जींद पैसेंजर ट्रेन और ट्रेन नंबर 54050 जींद-रोहतक पैसेंजर ट्रेन को बहाल किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रेन नंबर 54032 जींद-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सुबह सवा सात बजे जींद से चलती है, जो किनाना, जुलाना, किलाजफरगढ़, रोहतक, शकूरबस्ती के रास्ते दोपहर लगभग 12 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 54033 पुरानी दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन शाम पांच बजकर 25 मिनट पर पुरानी दिल्ली से चलती है, जो रात नौ बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचती है।
यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद बरसोला और उचाना के रास्ते रात लगभग साढ़़े दस बजे नरवाना पहुंचती है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 54010 नरवाना-जींद पैसेंजर ट्रेन रात दस बजकर 55 मिनट पर नरवाना से चलती है जो घसो, उचाना, बरसोला होते हुए रात लगभग पौने 12 बजे जींद पहुंचती है। ट्रेन नंबर 54043 जींद से दोपहर बाद चार बजकर 25 मिनट पर चलती है, जो बरसोला, उचाना, घसो, नरवाना, धरौदी, कालवन, जाखल, मानसा होते हुए बठिंडा, सिरसा और मंडी आदमपुर होते हुए रात लगभग एक बजे हिसार पहुंचती है।
वहीं ट्रेन नंबर 54044 हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन सुबह पांच बजे हिसार से चलकर मंडी आमदपुर, बठिंडा, मानसा होते हुए जाखल, टोहाना हाते हुए दोपहर बाद लगभग पौने तीन बजे जींद पहुंचती है। ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन चार बजकर पांच मिनट पर रोहतक से चलकर गोहाना, मुंडलाना, इसराना, पानीपत, कुरुक्षेत्र होते हुए लगभग सात बजे सफ ीदों पहुंचती है।
इसके बाद सिल्लाखेड़ी, पिल्लूखेड़ा, पांडू पिंडारा होते हुए सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जींद पहुंचती है। ट्रेन नंबर 54050 दोपहर बाद लगभग चार बजे जींद से चलकर पांडू पिंडारा, पिल्लूखेड़ा, सफ ीदों, पानीपत, इसराना होते हुए रात लगभग साढ़े आठ बजे रोहतक पहुंचती है। पिछले 15 दिन से यह ट्रेन बंद थी। ऐसे में इन सात ट्रेन दोबारा से चलने पर यात्रियों को राहत मिली है।
रद्द हुई ट्रेन दोबारा चली
जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि प्रयागराज में जाने वाली यात्रियों के लिए रेलवे ने जींद-रोहतक रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेन के रेक को स्पेशल प्रयागराज ट्रेन में जोड़ा गया था। ऐसे में जींद-रोहतक रूट पर चलने वाली ट्रेन को रद्द रखा गया था।
अब प्रयागराज का महाकुंभ मेले का समापन हो चुका है तो रेलवे ने इन रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन पहले की तरह सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को राहत मिली है।
यह भी पढ़ें : Jind News : पुलिसकर्मी ने करी बिंडों से युवकों की पिटाई