- कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी होगी
(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उप प्राचार्य प्रवीन कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस एक गतिविधि ही नही बल्कि जीवन को बेहतर बनाने का माध्यम है।
शिविर का विषय स्वच्छता, स्वास्थ्य और सतत विकास रखा गया
यह विद्यार्थियों को सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से समृद्ध करता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों का विकास करना है। शिविर का विषय स्वच्छता, स्वास्थ्य और सतत विकास रखा गया है, जो समाज की वर्तमान आवश्यकताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इसमें प्रबंध समिति अध्यक्ष अशोक गौतम, प्रदीप डांगी, रेनू पीटीआई, शिक्षकगण और सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
शिविर में मनौवैज्ञानिक नरेश जागलान ने बच्चों को बताया कि सामाजिक कार्यों में कैसे बढ़चढ़ कर भाग लें। कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी, सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना पड़ता है। अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे पूरे अनुशासन में रहते हुए सामाजिक कार्य को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करें।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीएम फ्लाइंग ने औद्योगिक क्षेत्र में अवैध बूचड़खाने पर मारा छापा