Jind News : चद्दर में सीलबंद लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

0
166
Sensation spread after finding a dead body sealed in a sheet, suspicion of murder
घटनास्थल का निरीक्षण करती हुई पुलिस व एफएसएल टीम। 
  • पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच की शुरू, सफीदों-असंध मार्ग पर गांव पाजू मोड़ के पास मिली लाश

(Jind News) जींद। सफीदों क्षेत्र में वीरवार को उस समय हडकंप मच गया जब सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव पाजू मोड़ के पास एक चद्दर में सीलबंद व्यक्ति शव बरामद हुआ। शव की सूचना मिलते ही सफीदों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुला साक्ष्यों को जुटाया गया। मृतक की उम्र करीब 45वर्ष है। मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया

प्राथमिक तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  मिली जानकारी के अनुसार सफीदों-असंध मार्ग पर वीरवार दोपहर को गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चद्दर में सीलबंद लाश देखी। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। देखते ही देखते काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उधर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धागे से सीली गई चद्दर को खोला तो उसमें से करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव निकला। शव के सिर व नाक से खून बहने के निशान थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। शव की तलाशी के दौरान उसके पास कुछ खास नहीं मिला ताकि उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल की डैड हाऊस में रखवाया। सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक चद्दर में बंद डेडबॉडी मिली। तलाशी के दौरान शव के पास से कोई आईडी प्रुफ नहीं मिला है।

प्रारंभिक तौर पर मर्डर का मामला लग रहा है। शव के नाक से खून निकला हुआ है। मृत्तक कही बाहर का लग रहा है और किसी ने इसे बाहर से लाकर यहां पर फेंका है। एफएसएल टीम को बुलाकर शव का निरीक्षण करवाया गया है। बहरहाल शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों रखवाया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जनस्वास्थ्य विभाग कर रहा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़