Jind News : राजकीय महाविद्यालय में हैल्थ एंड हाइजीन विषय पर हुआ सेमिनार

0
144
Seminar on health and hygiene held in Government College
कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्राध्यापिकाएं।
  • समाज के सर्वांगीण विकास के लिए छात्राओं का सशक्त होना बहुत जरूरी : डॉ . सविता

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्य शमशेर की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हैल्थ एंड हाइजीन विषय के तहत विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

स्वस्थ रहना आज के समय में एक बड़ी चुनौती

इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा मिली जानकारी उन्हें भविष्य में सहायता करेगी। डा. सविता दूहन ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। उन्होंने स्वास्थ्य व स्वच्छता की बारीकियां से छात्राओं को अवगत करवाते हुए कहा कि स्वस्थ रहना आज के समय में एक बड़ी चुनौती है और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का होना अति आवश्यक है।

स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सारे आधुनिक उपकरणों के सही इस्तेमाल के बारे में और उनसे जुड़ी भ्रांतियां के बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. प्रेम पूनम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए छात्राओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है और सशक्तिकरण की पहली कड़ी उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी है।

जब तक छात्राएं पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होगी ववे सशक्त कभी नहीं हो सकती। कार्यक्रम में लगभग 135 छात्राओं और सभी महिला स्टाफ  सदस्य मौजूद रही। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सुमन, निशा, डा. चंचल, नीतू, डा. रीना मलिक की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सात लाख 18 हजार 349 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग