Jind News : ग्रुप सी और डी में चयतिन अभ्यार्थियों के मेडिकल को चिकित्सकों की लगी स्पेशल डयूटी

0
180
Selected candidates in Group C and D were assigned special duty as doctors
नागरिक अस्पताल जींद।
  • स्पेशल चिकिस्तक करवाएंगे मेडिकल की प्रक्रिया पूरी, ईसीजी, लैब व एक्स-रे तकनीशियनों को जारी किए गए दिशा-निर्देश
  • चयनित अभ्यार्थियों के मेडिकल को लेकर नही आने दी जाएगी परेशानी : डा. भोला

(Jind News) जींद। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप सी और डी की पोस्ट के लिए रिजल्ट घोषित किया जाना है। हालांकि उम्मीद थी कि शुक्रवार को यह रिजल्ट घोषित होगा लेकिन ऐसा नही हो पाया। मेडिकल को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक द्वारा प्रदेशभर के सीएमओ को पत्र लिख कर कर मेडिकल के लिए स्पेशल चिकित्सकों की डयूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं।

जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में ग्रुप सी और डी के चयनित अभ्यार्थियों को मेडिकल के लिए परेशानी न हो, इसको लेकर शनिवार व सोमवार के लिए प्रतिदिन छह चिकित्सकों की स्पेशल डयूटी लगाई गई है। वहीं अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए युवाओं की अफरा-तफरी न मचे और उन्हें मेडिकल से संबंधित दस्तावेज व जानकारी मिले, इसके लिए लिपिकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस रिजल्ट के घोषित किए जाने के बाद चयनित प्रार्थियों को डयूटी ज्वायन करने से पहले संबंधित अस्पतालों में मेडिकल करवाना अनिवार्य है। शनिवार को मेडिकल के लिए भी चिकित्सकों की स्पेशल डयूटी लगी लेकिन रिजल्ट जारी नही हुआ तो प्रार्थी नही पहुंचे।

गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल में मेडिकल के लिए जरूरी 100 रुपये की पर्ची कटवानी होगी। इसके लिए स्पेशल तौर पर लिपिकों की डयूटी लगी है। इसके बाद ईसीजी, एक्स-रे आदि के लिए भी कर्मियों की डयूटी लगा दी है। मेडिकल करवाने के लिए चिकित्सकों के कमरों के आगे भीड़ न रहे, इसके लिए भी आउटसोर्स कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए। चिकित्सकों की ओपीडी प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

सोमवार तक मेडिकल के लिए चिकिस्तकों की लगी स्पेशल डयूटी

मेडिकल प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए चिकित्सकों की स्पेशल डयूटी लगाई गई है। शनिवार को चिकित्सा अधिकारी डा. कर्मवीर, प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेंद्र, फिजिशियन डा. विनिता, आई स्पेशलिस्ट एसएमओ डा. देवेंद्र बिंदलिश, चिकित्सा अधिकारी डा. अमित मोर, ईएनटी डा. बृजेंद्र, दंतक सर्जन डा. विशाल पोरस, चिकित्सा अधिकारी डा. कुसुम की स्पेशल डयूटी रही। इसी तरह सोमवार को प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेंद्र, डा. सुकृति, आई स्पेशलिस्ट एसएमओ डा. देवेंद्र बिंदलिश, डा. योगेश मलिक, ईएनटी डा. बृजेंद्र, दंतक सर्जन डा. पूनम लोहान, चिकित्सा अधिकारी डा. कुसुम की स्पेशल डयूटी लगी है।

इसके अलावा लैब के लिए डा. अजय चालिया, एक्सरे-तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन को भी तैनात रहने के आदेश दिए गए हैं। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा ग्रुप सी और डी भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों के मेडिकल को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश के तहत चिकित्सकों की स्पेशल डयूटी लगा दी है। मेडिकल को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। इसके अलावा लिपिकों, तकनीशियनों व हैल्थ स्टाफ को भी मेडिकल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित