Jind News : सीड्स, पेस्टीसाइड विक्रेता सात दिवसीय हडताल पर

0
48
Jind News : सीड्स, पेस्टीसाइड विक्रेता सात दिवसीय हडताल पर
नारेबाजी करते हुए दुकानदार।
  • सरकार द्वारा लागू सीड्स व पेस्टीसाइड एक्ट 2025 के विरोध में उठाया कदम

(Jind News) जींद। सोमवार को हरियाणा सरकार द्वारा लागू सीड्स व पेस्टीसाइड्स एक्ट 2025 के विरोध मे जिलाभर के बीज, पेस्टीसाइड्स निर्माता व विक्रेता हडताल पर रहे। उनके प्रतिष्ठानों पर ताले लटके रहे। जींद शहर में 175 विके्रता रजिस्टर्ड हंै। जबकि जिले में इनकी संख्या लगभग 1200 है। जिले में लगभग 75 हजार हैक्टेयर में कपास की बिजाई होती है। जबकि सब्जियां व अन्य फसलें अलग से बिजी जाती हैं।

अगर सरकार ने उनकी मांंगे नही मानी तो उनकी हड़ताल अनिश्चितकाल में बदल दिया जाएगा

एसोसिएशन ने साफ कहा कि अब तो एक सप्ताह के लिए हड़ताल की गई है। अगर सरकार ने उनकी मांंगे नही मानी तो उनकी हड़ताल अनिश्चितकाल में बदल दिया जाएगा। सीड पेस्टिसाइड एवं खाद्य डीलर ऐसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि नए कानून का विरोध शुरू से किया जा रहा है। जिसकी खामियों के बारे में भी सरकार को अवगत करा दिया था। बावजूद इसके सरकार ने कानून को वापस नही लिया और न ही  विक्रेताओं तथा निर्माताओं की परेशानी को समझा है।

सीड्स व पेस्टीसाइड्स एक्ट 2025 कानून में व्यापारियों के खिलाफ  असंगत धाराएं लगाई जाने का प्रावधान किया गया है। जिसके चलते अब यह कार्य संभव नही है। प्रदेशस्तर पर विरोध जताते हुए सात दिन तक हड़ताल का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते सभी बीज, पेस्टीसाइड व खाद विक्रेताओं अपनी दुकानें बंद रखी है। अगर सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो हडताल अनिश्चित काल मे तबदील हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : अब समाधान शिविर का सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को होगा आयोजन