Jind News :बूथों की मैपिंग करेंगे सेक्टर ऑफिसर

0
103
Sector officers will map the booths
अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए विधानसभा जींद के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत। 
  • सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार : सहरावत

(Jind News) जींद। विधानसभा जींद के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने निर्देश दिए कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होना किसी भी प्रजातांत्रिक देश की पहली शर्त होती है। चुनाव में शामिल अधिकारी आमजन का प्रजातंत्र में भरोसा बनाए रखने की सबसे अहम कड़ी होते हैं। ऐसे में विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए सभी तैयारियां पूरी करें। रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत वीरवार को अपने कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर सैक्टर ऑफिसर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सहरावत ने कहा कि विधानसभा आ चुनाव-2024 के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित परफोर्मा में बूथों की मैपिंग की रिपोर्ट भरकर कार्यालय में उपलब्ध करवाएं। समय से पहले पूरी तैयारियां कर लेंगे तो चुनाव में आसानी रहेगी। सही सूचना एकत्रित करने से प्रशासन के संसाधनों व मशीनरी का सही ढंग से उपयोग हो पाएगा। बूथ की मैपिंग के दौरान संबंधित बीएलओ से भी सूचना लें। क्योंकि उसे क्षेत्र की अच्छी तरह से जानकारी होती है।

इसी प्रकार पुलिस के साथ समन्वय करते हुए पिछले चुनावों की घटनाओं व अनुभवों को सांझा करें। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा अवश्य लें व इसकी पूरी रिपोर्ट प्रोफर्मा में भरकर दें। उन्होंने कहा कि इस देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भय के वोट डालने का अधिकार देता है। ऐसे में जरूरी है कि हर बूथ की वस्तु स्थिति के बारे में जिला प्रशासन को पता हो। इस संबंध में आमजन भी अपने बूथों से संबंधित किसी प्रकार की सूचना देना चाहें तो दे सकते हैं। उन्होंने सैक्टर ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने बूथों पर जा कर बीएलओज से संपर्क करें और उनसे 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजूर्गो व दिव्यांगों की विस्तृत जानकारी लें और उनमें यह भी सुनिश्चित करें कि कितने बुजुर्ग व दिव्यांग अपने घरों से वोट डालेंगे ताकि उनके लिए समय रहते पोस्ट बैल्ट पैपर भी तैयार करवा जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सैक्टर ऑफिसरों का भी गु्रप बनाए जिसमें संबंधित अधिकारी जुड़ा हुआ हो ताकि उनके पास चुनाव से संबंधित हर गतिविधि उपलब्ध होती रहे। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सभी सैक्टर ऑफिसर इसका भी विशेष ध्यान रखें और बूथों पर शौचालय, बिजली, रैम्प इत्यादि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जींद के रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने राजनीतिक दलों की भी बैठक ली। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार सहिता की पालना करना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी भी है, अगर किसी राजनीतिक दलों को प्रचार सामग्री व अन्य कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की परमिशन लेनी है तो वे चुनाव आयोग द्वारा जारी पोर्टल पर जा कर ऑनलाईन परमिशन ले सकता है या प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में भी आ कर विस्तृत जानकारी भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि बगैर परमिशन के कहीं भी किसी सार्वजनिक स्थलों या अन्य जगहों पर प्रचार सामग्री चस्पा न करें। जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लघंना हो। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही अपना प्रचार-प्रसार करें। इस बैठक में विधानसभा जींद के एआरओ मनोज अहलावत, इलैक्शन कानूनगो दीपांशु व कृष्ण नागपाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News :जेजेपी का आप के साथ अभी कोई गठबंधन नहीं : दुष्यंत चौटाला