• लोस चुनाव में जिस कर्मी ने खुद को गर्भवती दिखा डयूटी कटवाने का किया था काम, विस में लगी कर्मी की विशेष डयूटी
  • दोनों सामान्य पर्यवेक्षक व पांचों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया रेंडोमाइजेशन

(Jind News) जींद। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा, सामान्य पर्यवेक्षकों आईएएस अनंत लाल ज्ञानी एवं नारायण भरत गुप्ता एवं जिला की पांचों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान स्टाफ  की द्वितीय रेंडोमाइजेशन की गई।

मतदान पार्टी में पीठासीन अधिकारीए वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा दो मतदान अधिकारी शामिल

इसके तहत पोलिंग स्टाफ  को विधानसभा अलॉट की गई। जिला की पांचों विधानसभाओं में 1036 मतदान केंद्र हैं। जिनके लिए आरक्षित मतदान पार्टियां भी रखी गई है। प्रत्येक मतदान पार्टी में पीठासीन अधिकारीए वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा दो मतदान अधिकारी शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के अलावा आरक्षित मतदान स्टाफ की रेंडोमाइजेशन की गई है। जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 200 मतदान केंद्र, सफीदों विधानसभा क्षेत्र में 196 मतदान केंद्र, जींद विधानसभा क्षेत्र में 192 मतदान केंद्र, उचाना में 223 मतदान केंद्र और नरवाना में विधानसभा क्षेत्र में 225 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हंै। मतदान स्टाफ  की द्वितीय रेंडोमाइजेशन में आयोग की हिदायतों अनुसार आरक्षित मतदान पार्टियां भी गठित की गई हंै तथा इन्हें विधानसभा क्षेत्र अलॉट किये गए है।

उन्होंने बताया कि 23, 24 व 25 सितंबर को सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व वीवीपैट का दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बैठक में जींद के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत, सफीदों के रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार फौगाट, नरवाना के रिटर्निंग अधिकारी दलजीत सिंह,  जुलाना के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार दून व उचाना के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य, डीआईओ सुषमा देशवाल एवं चुनाव से सम्बंधित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।

उचाना व सफीदो विधानसभा के लिए हुआ सप्लीमेंटरी रेंडेमाईजेशन

शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उचाना व सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम सप्लीमेंटरी रेंडेमाईजेशन किया गया। चंूकि सफीदों एवं उचाना विधानसभा क्षेत्र में 16 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसलिए वहां अतिरिक्त मशीनों की आवश्कता के चलते ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम सप्लीमेंटरी रेंडेमाईजेशन किया गया। विधानसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ काम कर रहा है।

गौरतलब है कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान चुनावी डयूटी कटवाने के लिए एक कर्मी द्वारा अपने आपको महिला एवं गर्भवती दिखाने का मामला सामने आया था। विधानसभा आम चुनाव 2024 में इस कर्मी की भी चुनावी डयूटी विशेष तौर पर लगाई गई है।

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : पेयजल समस्या से परेशान अलेवा के ग्रामीणों ने लगाया जाम