• 317 परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई परीक्षा, लगभग चार हजार अभ्यर्थियों ने  दी परीक्षा

(Jind News) जींद। उल्लास योजना के तहत द्वितीय चरण की परीक्षा जिले के 317 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को करवाई गई। रविवार को लगभग चार हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है। इस परीक्षा का शिक्षा विभाग का उद्देश्य से 15 से 80 वर्ष के निरक्षर शिक्षार्थी को जोडऩा है। परीक्षा का समय सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहा।

इसमें 15 साल से अधिक उम्र के व्यवस्क अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जल्द ही दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित होगा। जबकि विभाग की ओर से पिछले साल सितंबर माह में पहले चरण की परीक्षा जिले के सभी 724 राजकीय स्कूलों में करवाई गई थी। पहले चरण की परीक्षा में 18 हजार 295  शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन के जिला समन्वयक विक्रम ने बताया कि योजना के तहत दूसरे चरण की परीक्षा करवाई गई थीए जिसमेंं 15 साल से ज्यादा उम्र के लगभग चार हजार वयस्कों ने भाग लिया ।

योजना का मुख्य उद्देश्य 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सशक्त बनाना

परीक्षा को लेकर जिले में 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। योजना का मुख्य उद्देश्य 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सशक्त बनाना है। गौरतलब है कि उल्लास कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी के लिए शिक्षा लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है।

योजना के तहत वालंटियर शिक्षक सर्वे कर रहे हैं और घरों में ही शिक्षार्थी को पढ़ा रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार भारत सरकार ने 2022 से पांच साल की अवधि के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम नामक उल्लास नामक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की। योजना का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को सशक्त बनाना है।

यह भी पढ़ें : Jind News : भाजपा जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया