Jind News : संदिग्ध हालात में गोली लगने से एसडीएम के गनमैन की मौत

0
110
SDM's gunman died after being shot under suspicious circumstances
रविंद्र
  • परिजनों के अनुसार सर्विस रिवाल्वर के नीचे गिरने से हुआ हादसा
  • पुलिस में ईएसआई के पद पर डयूटीरत था मृतक रविंद्र

(Jind News) जींद। पुलिस कालोनी में शुक्रवार को गोली लगने से एसडीएम के गनमैन ईएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्प्ताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की जिस गोली से मौत हुई है वो उसी के सर्विस रिवाल्वर से चली थी। बताया जाता है कि डयूटी पर जाते समय पिस्टल के नीचे गिरने पर उसे उठाते समय दर्दनाक हादस हुआ है।

गांव कापडो निवासी ईएसआई रविंद्र (54) एसडीएम को गनमैन था। वह परिवार समेत पुलिस कालोनी में परिवार समेत रह रहा था। शुक्रवार को सुबह तैयार होकर डयूटी के लिए निकल रहा था। उसी दौरान संदिग्ध हालात में उसे सिर में गोली जा लगी। गोली रविंद्र के सर्विस रिवाल्वर से चली थी। जिस तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

मृतक की पत्नी सुमनलता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी गुरूग्राम मे नौकरी करता है। जबकि बेटी शादीशुदा है। शुक्रवार को वह क्वाटर में पौछा लगा रही थी। उसका पति रविंद्र डयूटी के लिए तैयार होकर रिवाल्वर के वर्दी के साथ खोखे में डाल रहे थे। उसी दौरान पाव फिसलने के चलते हाथ से रिवाल्वर छुट कर नीचे गिर गया। जब वह उसे उठाने गया तो अचानक गोली चल गई जो उसके पति रविद्र के सिर मे जा लगी।

शोर मचाए जाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए ओर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसके पति की मौत हो गई। मृतक ईएसआई रविंद्र की पिछले लगभग बीस साल से एसडीएम के गनमैन के रूप में डयूटीरत थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया  कि पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एचआईवी एड्स तथा एसआईटी पर जागरूकता रैली निकाली