• मंडियों से उठान का कार्य शीघ्रता से करवाने के आदेश
  • फील्ड में जाकर मंडियों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करें अधिकारी : डीसी

(Jind News) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में रबी सीजन 2025 के तहत मंडियों में फसल खरीद और उठान प्रक्रिया की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम जींद सत्यवान मान, एसडीएम सफीदों पुलकित मल्होत्रा, एसडीएम नरवाना जगदीश चंद्र, एसडीएम जुलाना होशियार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों मे फसल खरीद का कार्य चल रहा है।

सभी एसडीएम फील्ड में जाकर मंडियों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करें

सभी मंडियों से उठान कार्य में तेजी ला कर शीघ्रता से शत प्रतिशत उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आगामी बरसात के मौसम में यदि किसी मंडी में गेहूं भीगता है या फसल को नुकसान होता है तो संबंधित अधिकारी व एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी एसडीएम फील्ड में जाकर मंडियों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि फसल का उठान उसकी आवक के अनुसार होना चाहिए और किसानों को उनकी उपज का भुगतान समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी पाई जाती हैए तो संबंधित खरीद एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

6,58,555 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक

गत दिवस तक जिले की मंडियों में कुल 6,58,555 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई है। जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2,11,137 एमटी, हैफेड द्वारा 2,59,558 एमटी, एफसीआई द्वारा 8,419 एमटी और एचडब्ल्यूसी द्वारा 1,79,441 एमटी गेहूं की खरीद की गई है।

मंडीवार आंकड़ों के अनुसार अलेवा में 32,241, छात्तर में 13,120, जींद में 86,387,  नरवाना में 52,141, जुलाना में 82,133, सफीदों में 72,552, पिल्लूखेड़ा में 59,249, उचाना में 74,072 और नगूरां मंडी में 28,478 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। डीसी ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल पूरी तरह सुख ाकर और निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ही मंडियों में लेकर आएं ताकि खरीद प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो और उन्हें लाभ में कोई कमी न आए।

यह भी पढ़ें : Jind News : छात्राओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को साक्षरता की महत्ता समझाई